विज्ञापन

चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

Chhatarpur Anganwadi: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है.

चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बसारी सेक्टर में आने वाले पहरा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां बच्‍चों को चीटे और कीड़े-मकोड़े वाली गुड़ पापड़ी वितरित की गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक मासूम बच्‍ची पर‍िजन के पूछने पर इस बारे में जानकारी दे रही है. इस दौरान उसने कहा क‍ि मैडम ने यही दी है.

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब एक अभिभावक ने आंगनवाड़ी में परोसे जा रहे खाद्य पदार्थ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में पपड़ी में मौजूद चीटे और कीड़े साफ द‍िख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों को हरकत में आना पड़ा. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस बुंदेलखंड तेजस्विनी स्वयं सहायता समूह, संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सेक्टर पर्यवेक्षक को दिए गए हैं. विभाग का कहना है कि दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा बच्चों के पोषण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में इस प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है. मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जानी चाह‍िए.

सवालों के घेरे में महिला बाल विकास की निगरानी

इस घटना ने महिला बाल विकास विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ओर सरकार बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, दूसरी ओर जमीनी स्तर पर इस तरह की लापरवाहियां शासन की मंशा पर सवाल खड़े करती हैं.

ये भी पढ़ें:  भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

ये भी पढ़ें:  जिंदगी भर जेल में रहेगा दरिंदा, तीन साल की मासूम से किया था दुष्‍कर्म, कुल्‍फी खिलाने के बहाने से ले गया था

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close