विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

नीमच में आखिर चीता प्रोजेक्ट कैसे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत? 

भारत में चीतों के लिए एक नया ठिकाना तैयार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में कूनो के बाद चीतों को अब मंदसौर नीमच के गांधी सागर अभ्यारण में लाए जाने की

नीमच में आखिर चीता प्रोजेक्ट कैसे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत? 

नीमच: भारत में चीतों के लिए एक नया ठिकाना तैयार किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में कूनो के बाद चीतों को अब मंदसौर नीमच के गांधी सागर अभ्यारण में लाए जाने की तैयारी है. इसके लिए बाड़े बनाकर वायर फेंसिंग किए जाने का काम तेजी से चल रहा है लेकिन आस पास के गांवों के किसानों का वन विभाग पर आरोप है कि वन विभाग ने गलत तरीके से सीमांकन कर उनके पशुओं के चारागाह को कब्जे में ले लिया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं: 

गांव के किसान हुए परेशान 

खबर के मुताबिक, नीमच जिले के गांधीसागर अभ्यारण से सटे गांवो के किसानों का कहना है कि वन विभाग गलत तरीके से सीमांकन कर उनके पशुओं के चारागाह को कब्जे कर रहे है. उनके अनुसार चीता प्रोजेक्ट उनके लिए मुसीबत बन गया है. इसी कड़ी में ग्रामीणों ने सोमवार को नीमच कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी.

चीतों के लिए नया ठिकाना 

बता दें कि भारत में चीतो का एक और नया ठिकाना मंदसौर का गांधीसागर अभ्यारण बनेगा. दरअसल, चीतों के बाड़े बनाए जाने के लिए सीमा से सटे इलाकों  में भूमि अधिग्रहण कर बाड़े तैयार किए जा रहै है. बाड़े के लिए की जा रही वायर फेंसिंग में इलाके के कई किसानों के पशुओं के चारागाह आ रहे है. इसी बात का विरोध करते हुए जिले के चेनपुरिया ब्लॉक ग्राम पंचायत के ग्रामीण प्रभावित क्षेत्र से सोमवार को नीमच कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया. 

जानें क्या है मामला? 

ज्ञापन में प्रभावितों  ने आरोप लगाया की वन विभाग द्वारा गलत तरीके से सीमांकन कर अधिक भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा आरक्षित कंपाउंड क्रमांक 35,36,40,41,42,43 है जो कि पहले ही चरनोई के लिये वनविभाग रामपुरा द्वारा आरक्षित किये गए है. इन कम्पाउंडो को भी चीता प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया हैं, जिसके चलते इलाके के गोवंश के जीवन के लिए खतरा है क्योंकि इलाके के पशु इन्ही इलाको मे विचरण कर अपना भोजन करते है. 

पेयजल की भी समस्या 

ग्रामीणों ने यह भी मांग की है की इलाके में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी का भी अभाव है इसलिए इन इलाको के ग्रामीणों को गांधीसागर झील से पानी दिया जाए ताकि ग्राम चेनपुरिया के 452 परिवारों के 2078 लोगो को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने उनके कब्जे की जमीनों के भू-अधिकार पट्टे दिए जाने की भी मांग की ताकि वे शासकीय योजनाओं का लाभ ले सके. 

गोरतलब है की 1961-62 में गांधीसागर बांध के निर्माण के समय इन ग्रामीणों को डूब क्षेत्र से विस्थापित किया था तभी से ये इन कृषि भूमियों पर काबिज होकर कृषि कार्य और दुग्ध व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे है.

ये भी पढ़े: शिवपुरी : बैंक में खाता खोलने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ले लिए 40 लाख का लोन


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डिप्टी CM शुक्ला ने 29 करोड़ 61 लाख रुपये से बने फ्लाईओवर का किया लोकार्पण, बढ़ेगी विंध्य के विकास की रफ्तार
नीमच में आखिर चीता प्रोजेक्ट कैसे बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत? 
In this hospital of MP delivery of Woman was refused for not giving bribe newborn died due to delivery in bathroom
Next Article
MP के इस अस्पताल में रिश्वत न देने पर डिलीवरी से कर दिया इंकार, बाथरूम में हुई प्रसव से नवजात की मौत
Close