विज्ञापन

Kuno National Park: भीषण गर्मी से बीमार हुआ शावक चीता, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

Cheetah Health: बढ़ती गर्मी के कारण मादा चीता ज्वाला के शावक पर असर हुआ है. शावक का स्वास्थ्य खराब हो गया है, जिसे कूनो नेशनल पार्क में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.

Kuno National Park: भीषण गर्मी से बीमार हुआ शावक चीता, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

Sheopur Cheetah Forest: श्योपुर में बदले मौसम से कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से गर्मी के तेबर बढ़ने लगे हैं और तापमान के लगातार बढ़ने से भीषण गर्मी का सितम शुरू हो गया है. गर्मी के कारण चलने बाली लू से लोगों के साथ जानवर भी परेशान होने लगे हैं. बीते 5-6 दिनों से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के जंगल से निकलकर वीरपुर इलाके में अपने चार शावकों के साथ घूम रही मादा चीता ज्वाला ओर उसके शावकों पर भी गर्मी का असर हुआ है.

मादा ज्वाला चीता और उसके शावक इलाके में चलने वाली लू ओर गर्म हवाओं की चपेट मे आ गए हैं. गर्मी के चलते मादा चीता ज्वाला (Female Cheetah Jwala) के एक शावक की तबीयत बिगड़ गई है.

कूनो के बाड़े में किया शिफ्ट

कुनो के जंगल से मां ज्वाला के साथ निकल कर कदम ताल मिलाने बाले एक शावक के बीमार होने की जानकारी चीता मॉनिटरिंग टीम (Cheetah Monitoring Team) के लोगों ने कुनो नेशनल पार्क के अफसरों को दी, जिसके बाद चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) से जुड़े हुए अफसरों ओर डॉक्टरो ने बीमार शावक को कुनो नेशनल पार्क में इलाज देने के लिए उसे ट्रेंकुलाई किया. इसके बाद शावक को डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप करते हुए इलाज शुरू किया और कुनो के बाड़े मे शिफ्ट कर दिया.

मां ज्वाला चीता भी लौट सकती है कूनो

कुनो के बाड़े मे रखे गए बीमार शावक की सेहत पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रखे हुए है. फिलहाल वीरपुर में मादा चीता ज्वाला के साथ अब उसके तीन शावक हैं, जिन पर चीता मॉनिटरिंग टीम के लोग निगरानी रखे हुए हैं. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अब मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ कुनो नेशनल पार्क के जंगल में लौट सकती है.

ये भी पढ़ें- एमपी के इस गांव में बंदर का आतंक, ग्रामीण और मवेशियों को काटा; गाय-भैंस ने दूध देना किया बंद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close