Chandrahas Agro Hub Private Limited Ginning Fire: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बड़वानी (Barwani) के अंजड़ में रविवार रात को स्थानीय चंद्रहास एग्रोहब प्राइवेट लिमिटेड जिनिंग के गठानों के गोडाउन में भीषण आग लग गई. आग इतना भयावक था कि आस पास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें और धुएं का गुब्बार दूर से दिखाई पड़ रहा था. आग लगने के कारण गोडाउन में भरी हजारों कपास की गठानों को भारी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.
चंद्रहास एग्रोहब प्राइवेट लिमिटेड जिनिंग गोडाउन में लगी भीषण आग
दरअसल, रविवार की रात जिनिंग में मौजूद लोगों ने गोडाउन से आग की लपटें और धुंआ उठते हुए देखा तो वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. आननफानन में अंजड़ नपा के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. साथ ही मौजूदा संसाधनों से आग बुझाने का काम किया गया.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही बड़वानी नगरपालिका का फायर ब्रिगेड और अंजड पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान गोडाउन में रखी सैकड़ों गठानों को हटाकर अन्य जगहों पर शिफ्ट करवाया गया. हालांकि तब तक हजारों कपास की गठानों को अपने चपेट में ले लिया.
कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं पाया आग पर काबू
खबर लिखें जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी हैं. जानकारी के मुताबिक, लाखों से अधिक का नुकसान पहुंचा है.
फायर फाइटर चालक बबलू कुरैशी ने बताया कि गोडाउन में जमा गठानों में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 108 में घायल मरीज की हईं उल्टियां, चालक ने उसकी पत्नी से धुलवा ली एंबुलेंस
ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी