
Central GST: दीपावली के त्योहार से पहले महू-नीमच मार्ग पर स्थित एक बड़े फटाखा गोदाम पर बुधवार को सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा. इसकी खबर फैलते ही शहर के व्यापारिक गलियारों में हड़कंप मच गया. उज्जैन और इंदौर से आई 8 से अधिक सदस्यों वाली विशेष टीम ने रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे स्थित हुजैफा अबुजर अली रामपुरा वाले के नाम से संचालित फटाखा गोदाम की जांच की. देर रात तक दस्तावेजों, स्टॉक, खरीद-बिक्री के बिलों और बिलिंग रिकॉर्ड को बारीकी से खंगाला गया.
हालांकि, सेंट्रल जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक बिसेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह 'छापा' नहीं है, विभाग की नियमित निरीक्षण प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि विभाग को गोदाम में बड़ी वित्तीय गड़बड़ी की आशंका है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. जांच में सामने आए तथ्यों की जानकारी नियमानुसार दी जाएगी.
गोदाम पहले भी विवादों में रहा
व्यापारी वर्ग में चर्चा है कि यह गोदाम पहले भी विवादों में रहा है. इस बार सेंट्रल जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी या बिलिंग में अनियमितता की आशंका पर दस्तक दी है. जीएसटी अधिकारी विशेष रूप से इस बात की जांच कर रहे हैं कि स्टॉक के मुकाबले खरीद और बिक्री के बिल 'जीएसटी नेटवर्क' पर सही ढंग से अपलोड किए गए हैं या नहीं. साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट के इस्तेमाल की भी गहन जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विभाग को कोई बड़ी टैक्स चोरी मिली है या नहीं.
ये भी पढ़ें- नाले में पड़ा नवजात का शव नोंच रहे थे आवारा कुत्ते, दृश्य देख कांप गए लोग, छतरपुर के इस गांव का है मामला
ये भी पढ़ें- करवाचौथ से पहले प्रेमी ले गया पति का 'चांद', फायरिंग कर घर में घुसे बदमाश, परिजनों को पीटा