विज्ञापन
Story ProgressBack

प्राण प्रतिष्ठा के बाद छलके खुशी के आंसू, आज हमारे राम आ गए हैं, देखिए PM मोदी-CM योगी से लेकर किसने क्या कहा

Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है.

Read Time: 12 min
प्राण प्रतिष्ठा के बाद छलके खुशी के आंसू, आज हमारे राम आ गए हैं, देखिए PM मोदी-CM योगी से लेकर किसने क्या कहा

Ram Mandir Pran Prathistha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) हो चुकी है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmbhoomi Mandir Ayodhya) परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया. पीएम मोदी (PM Modi) के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मौजूद थे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद विभिन्न शख्सियताें ने अपनी-अपनी रखी है. आइए देखते हैं किसने क्या कहा?

पहले देखिए PM ने अपना उपवास कैसे तोड़ा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा. वहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद भक्तों ने सरयू घाट पर जश्न मनाया.

 इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है: PM मोदी

अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है."

PM मोदी ने कहा, "हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है. यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे# ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं."

मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री, भारत

 PM मोदी ने कहा, "उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था. इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है." प्रधानमंत्री ने कहा, "राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है."

 "हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है."

प्रभु श्रीराम के धनुषकोडी से समुद्र पार करने के बाद कालचक्र बदला था. कल मुझे भी धनुषकोडी में रामसेतु के आरंभ बिंदू 'अरिचल मुनाई' पर मन में ये विश्वास हुआ कि एक बार फिर कालचक्र बदलेगा और शुभ दिशा में आगे बढ़ेगा. ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भारत के उत्कर्ष का, भारत के उदय का. ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा- भव्य भारत के अभ्युदय का, विकसित भारत का.

मैं आज उन लोगों से आह्वान करूंगा, आइए आप महसूस कीजिये अपनी सोच पर पुनर्विचार कीजिए. राम आग नहीं है, राम ऊर्जा है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है. राम सिर्फ हमारे नहीं, राम तो सबके हैं.

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री, भारत
पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है."

आज आत्मा प्रभुल्लित है : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो. आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था."

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई. मन भावुक है. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं."

500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, "आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं."

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, श्री राम को उनकी जन्मभूमि पर 500 साल बाद विराजित होते देखना एक महान क्षण है.यह कुछ ऐसा है जो अवर्णनीय है। हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते."

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा, "आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ये दिन देश के लिए काफी बड़ा है. भारत के लिए ये बहुत बड़ी विजय है. दुनिया के करोड़ों लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे. भारत की जनता इस दिन को केवल धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं देख रही है. ये भारत की सांस्कृतिक परंपरा को पुनर्जीवित करने, देश के नौजवानों जोड़ने का बहुत बड़ा उदाहरण है."

जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों : कैलाश खेर

गायक कैलाश खैर ने कहा, "ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है. दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों. हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे देवलोक से आनंदित होकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं."

गायक-संगीतकार हरिहरन ने कहा, "मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे...मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है."

हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हैं. भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव होता है. भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं."

मेरे पास शब्द नहीं है : अनुराधा पौडवाल

अयोध्या में गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं है, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं"

मैं तो नाच रही थी और रो रही थी : मालिनी अवस्थी

अयोध्या में मौजूद लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, "हमारे पास शब्द नहीं है, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी. प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं. यहां के आनंद, राम लला की, भारतवर्ष की जय हो."

अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गायक सोनू निगम भावुक हुए.  वहीं राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के बिरला मंदिर में प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोने से जगमग दिखे रामलला, PM दंडवत, पहली आरती का यह रहा वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close