
Swami Krishnanad Maharaj: मध्य प्रदेश के उज्जैन की एक गौशाला से लापता 498 गायों के मामले में आंदोलन के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज संत स्वामी कृष्णानंद महाराज ने आश्रम छोड़कर हिमालय की ओर कूच करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर से लगी अपनी 3 बीघा जमीन श्मशान और कब्रिस्तान को देने की भी घोषणा की है.
Minor Delivered Baby: 9 माह पहले हुआ था रेप, हॉस्टल में रह रही 8वीं क्लास की छात्रा ने अब बच्चे को दिया जन्म
23 मार्च की सुबह 4:45 बजे हिमालय के लिए प्रस्थान करेंगे स्वामी कृष्णानंद
आश्रम छोड़कर हिमालय जाने और अपनी 3 बीघा जमीन श्मशान और कब्रिस्तान को सौंपने की घोषणा करने वाले स्वामी कृष्णानंद महाराज ने बताया कि जितनी जमीन उनके नाम है उसमें से आधी कब्रिस्तान और आधी श्मशान को दान देकर हिमलाय जाएंगे. उन्होंने बताया कि आागामी 23 मार्च की सुबह 4:45 बजे वो हिमालय के लिए प्रस्थान करेंगे.
लापता गोवंशों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं संत
दरअसल, स्वामी कृष्णानंद ने ग्राम लेकोडिया की गोशाला से लापता 498 गोवंश की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का ज्ञापन दिया था. प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर देश भर से आए संतों ने नाराज होकर मुंडन भी करवा लिया था. गौशाला से लापता हुए गोवंशों के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से संत नाराज थे.
IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?
आधी-आधी जमीन कब्रिस्तान और श्मशान को सौंपकर हिमालय कूच करेंगे संत
आश्रम छोड़कर हिमालय जाने का निश्चय कर चुके स्वामी कृष्णानंद महाराज ने बताया कि मंदिर के पास उनकी तीन बीघा जमीन में से आधी जमीन श्मशान औऱ आधी कब्रिस्तान को सौपेंगे. उन्होंने शक्तिपीठ के पीछे की जमीन कब्रिस्तान, बीच वाले हिस्से में गोशाला को देने का निर्णय किया है.
ये भी पढ़ें-मंत्री के बंगले में बहार, और ICU के मरीज हैं बेहाल, राजधानी भोपाल के रसूखदार अस्पताल का आंखों देखा हाल