
Khargone News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में शनिवार शाम को एक कार के नहर में गिर जाने से 28 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि कार महिला का पति चला रहा था. उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अर्चना रावत (Archana Rawat) ने बताया कि बदवाह थानाक्षेत्र में पंचवटी (Panchvati) नहर में यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- रीवा में 'लुटेरी दुल्हन' के जाल में फंसे लड़के वाले, फिल्मी अंदाज में की ठगी, जानें पूरा मामला
प्रथम दृष्टया कार हादसे के वक्त तेज रफ्तार से जा रही थी. महिला का पति बच गया क्योंकि वह कार से बाहर निकलने में कामयाब हो गया. रावत (Archana Rawat) ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन महिला एवं बच्चे को नहीं बचाया जा सका क्योंकि पानी कार के अंदर घुस गया था.
ये भी पढ़ें- बेटों ने ही घोंटा था पिता का गला, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, मां ने मिटाए हत्या के सबूत
देर शाम कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़ी और डूबने लगी. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रस्सियों से बांधकर कार को डूबने से बचाने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. कार घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर तक बह गई. घटना की सूचना गोताखोर और पुलिस टीम को दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार के सभी लोग जामनिया गांव के रहने वाले हैं. वह सभी ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान रास्त में ये हादसा हो गया.