
MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ी सफलता हासिल की है. शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के दल ने एक जटिल प्रसव कराने में महत्वपूर्ण उपलब्धि पाई है. जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैहर की आग से 45 प्रतिशत झुलसी महिला का 27 फरवरी को सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया है. चिकित्सकीय दल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना लिल्हारे के नेतृत्व में ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित प्रसव (Delivery) कर महिला एवं बच्चे को सुरक्षा प्रदान की. अब मां और नव जन्मे बालक दोनों स्वस्थ है.
सर्जरी विभाग में किया गया उचित प्रबंधन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज पाण्डेय ने बताया कि ग्राम मोवाला, विकासखण्ड बैहर की गर्भवती महिला को 15 फरवरी को 45 प्रतिशत आग से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. महिला एनीमिक थी इसलिए प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए सर्जरी विभाग में उचित प्रबंधन किया गया. प्रसूता ने 27 फरवरी को 2.9 किलो ग्राम वजन के स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया है. झुलसी महिला का सफल प्रसव चुनौती भरा काम था.
ये भी पढ़ें :- Love Marriage Case: प्रेमी जोड़ा को महंगा पड़ा ये मेला, फिल्मी स्टाइल में युवक की खूब की धुनाई, जुटी भीड़
बनाई गई खास योजना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के मागदर्शन में मेडिसीन विभाग, सर्जरी विभाग गायनी विभाग और नर्सिंग विभाग ने संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कार्य किया. प्रसव में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.अर्चना लिल्हारे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आशुतोष बांगरे, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ.अंकित राना, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ.डी.डोंगरे तथा नर्सिंग स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
ये भी पढ़ें :- MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के