Maulana Caught With Fake Currency: खंडवा जिले में एक नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर नगर विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर कड़ी प्रतिक्रिया की है. सोमवार को एक बयान में मंत्री ने कहा कि मदरसे अब अवैध गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!
मंत्री बोले, 'मदरसे अवैध गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे हैं, पहले ऐसा नहीं था'
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, मदरसे अवैध गतिविधियों का केंद्र बनते जा रहे हैं, पहले ऐसा नहीं था. बाहर के लोग आकर मदरसे में आकर काम कर रहे हैं, साथ ही अवैध गतिविधियां भी संचालित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मदरसे में पढ़ाने वाले लोग और सब की जानकारी सरकार को हासिल करना चाहिए.
मौलाना के पास से 19 लाख से अधिक के नकली नोट व कटर बरामद किया
गौरतलब है गिरफ्तार मौलाना को रविवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 19 लाख से अधिक रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं. गांववालों द्वारा मौलाना के घर नकली नोटी की जानकारी के बाद खंडवा पुलिस ने छापेमारी के बाद बड़ी संख्या में नकली नोट ओर नोट काटने का कटर जब्त किया.
ये भी पढ़ें-Samadhan Yojana: CM डॉ. मोहन यादव ने किया समाधान योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगा सीधा लाभ?
ये भी पढ़ें-एमपी में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर किराना शॉप में लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा दुकानदार!
महाराष्ट्र पुलिस ने 10 लाख के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट के मुताबिक नकली नोट छापने के कारोबार का खुलासा तब हुआ, जब महाराष्ट्र के मालेगांव में दो लोगों को 10 लाख के नकली नोटों के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नासिक एसपी के मुताबिक 29 सितंबर को मालेगांव में मुंबई आगरा रोड पर स्थित एक होटल से दो लोग संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े थे, उनके बैग से 10 लाख के नकली नोट मिले थे..
नकली नोट केस में मालेगांव से गिरफ्तार दोनों आरोपी बुरहानपुर के निकले
नकली नोटों के साथ गिरफ्तार मौलाना की पहचान नजीम अकरम मोहम्मद अयूब अंसारी और मोहम्मद जुबेर अशरफ अंसारी के रूप में हुई है, जो बुराहनपुर जिले के निवासी है. गिरफ्तार कर दोनों को रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-जियोलॉजी प्रोफेसर ने सरेआम छात्रा को कॉलेज में किया KISS, हंगामे के बाद कैंपस में पिटा रंगीन मिजाज प्राध्यापक
ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!
बुरहानपुर में एक मस्जिद में पढ़ाता है नकली नोट मामले में गिरफ्तार जुबेर
ग्रमीणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपस में चर्चा कर इस बात की सूचना खंडवा पुलिस को दी कि जुबेर हमारे गांव में नमाज पढ़ाने का काम करता है, लेकिन उसे महाराष्ट्र पुलिस ने नकली नोट मामले में गिरफ्तार किया है. आप आए और जुबेर जहां रहता है, उस घर की तलाशी लें, ताकि अगर कुछ छुपा हो, तो उसका पर्दाफाश हो सके.
जुबेर के कमरे से पुलिस ने 500 रुपए की गड्डियों से भरे दो बैग बरामद किए
ग्रामीणों की सूचना को पहले पुलिस ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर चल रही खबर की क्लिप देखी, तो तुरंत जुबेर के कमरे पर छापा मारा. जहां से खंडवा पुलिस ने 5 सौ रुपए की गड्डियों से भरे दो बैग बरामद किए. वहीं, एक बैग से नोट काटने का कटर भी मिला.
ये भी पढ़ें-Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये नोट कहां-कहां खपाए गए हैं?
मालेगांव से गिरफ्तार मौलाना नजीम अकरम मोहम्मद अयूब अंसारी और मोहम्मद जुबेर अशरफ अंसारी से अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये नोट कहां-कहां खपाए गए हैं. इस नकली नोट गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मौलाना जुबेर के रूम को सील कर दिया है.