 
                                            Professor Kissed College Girl: रायगढ़ जिले से अलग हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक सरकारी कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की एमएससी जियोलॉजी की छात्रा को कॉलेज कैंपस में सरेआम चूमने का मामला सामने आया है. प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत को वहां खड़े छात्रों ने देख लिया, जिसके बाद कॉलेज में हंगामा हो गया.
ये भी पढ़ें-Thailand Trip: कंपनी टूर पर फुकेट में चिल कर रहे थे भोपाल के दो युवक, बहा ले गईं लहरें, डूबने से एक की मौत!
कॉलेज पहुंचकर परिजनों ने आरोपी कॉलेज प्रोफेसर को जमकर पीटा
मामला जिले बरमकेला स्थित सरकारी कॉलेज का है. बरमकेला कॉलेज में जियोलॉजी प्रोफेसर द्वारा क्लास के दौरान कॉलेज की छात्रा के साथ अशोभनीय हरकत किया किया, जिसके बाद कॉलेज परिसर में हंगामा मच गया. छात्रा के परिजनों को कॉलेज प्रोफेसर की हरकत की जानकारी हुई तो कॉलेज पहुंचकर प्रोफेसर को जमकर पीटा.
पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर पर अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगाया
रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज प्रोफेसर की गलत हरकतों की शिकार हुई एमएससी छात्रा ने प्रोफेसर पर अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 50 वर्षीय प्रोफेसर माधव कुमार भोय द्वारा छात्रा के साथ किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!
ये भी पढ़ें-Bhopal Airport: एयरपोर्ट से लापता बेटी को पाकर खिलखिला उठे शकील मियां, CISF जवान की कर्तव्यनिष्ठा ने जीता दिल!
आरोपी प्रोफेसर की हरकतों को लेकर कॉलेज ने कोई एक्शन नहीं लिया
सूचना पाकर दूसरे कॉलेज पहुंचे पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी प्रोफेसर की पिटाई कर दी. मामले में कॉलेज प्रबंधन ने बीच-बचाव किया, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से आरोपी प्रोफेसर की हरकतों को लेकर कदम नहीं उठाया गया. कॉलेज परिसर में प्रोफेसर की पिटाई के दौरान छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लग गया.
कॉलेज परिसर में छात्रा को चूमने को लेकर नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत
गौरतलब है कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा कॉलेज परिसर में छात्रा को चूमने को लेकर अभी तक पुलिस थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लिहाजा पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. छात्रा और उसका परिवार कॉलेज प्रशासन की दखलअंदाजी के चलते फिलहाल शिकायत करने से हिचक रहा है.
ये भी पढ़ें-50 साल से 33 रुपए प्रतिमाह पेंशन से बुजुर्ग विधवा लड़ रही है हक की लड़ाई, पैसा नहीं, खाते में आया सिर्फ तारीख!
व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है कॉलेज का रंगीला प्रोफेसर
स्थानीय लोगों और छात्रों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है. सभी आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कॉलेज प्रबंधन आंतरिक जांच के बहाने ने प्रोफेसर के खिलाफ कुछ कदम उठाने से हिचकता दिख रहा है.
