Blazed Grocery Shop: सतना जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की दुकान को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों ने किराना शॉप पर पहले पेट्रोल छिड़का फिर माचिस जलाकर दुकान को आग के हवाले कर दिया. धूं-धूं कर दुकान को जलता देख दुकानदार भागकर आग बुझाने पहुंचा, जिससे वह भी आग में बुरी तरह झुलस गया.
ये भी पढ़ें-जियोलॉजी प्रोफेसर ने सरेआम छात्रा को कॉलेज में किया KISS, हंगामे के बाद कैंपस में पिटा रंगीन मिजाज प्राध्यापक
अपराधी बच्चा और कृष्णा त्रिवेदी ने पेट्रोल डालकर दुकान में लगाई आग
मामला जिले के कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम दिदौंध का है, जहां बीते शनिवार देर शाम हुई भयावह घटना से पूरे इलाके को दहला दिया. गांव के ही दो आदतन अपराधी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी ने मिलकर प्रियंका किराना स्टोर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई और दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया है.
आग के हवाले करने से पहले दुकानदार और उसकी पत्नी को मारा-पीटा
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित प्रियंका किराना स्टोर के मालिक रामप्रकाश कुशवाहा पिता रोहणी कुशवाहा निवासी दिदौंध अपने परिवार के साथ दुकान पर मौजूद था जब उसे आग के हवाले किया गया. आग लगाने वाले दोनों आरोपियों ने पहले पीड़ित और उसकी पत्नी द्रोपदी के साथ मारपीट की, उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर दुकान को आग के हवाले किया.
ये भी पढ़ें-Thailand Trip: कंपनी टूर पर फुकेट में चिल कर रहे थे भोपाल के दो युवक, बहा ले गईं लहरें, डूबने से एक की मौत!
ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!
आग में झुलसे पीड़ित दुकानदार को हालत में डाक्टरों ने सतना रेफर किया
रिपोर्ट कहती है कि दुकान की आग बुझाने की कोशिश में बुरी तरह झुलसे दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा को कोठी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर पीड़ित को सतना रेफर किया गया. सतना जिले के श्रीजी कान्हा हॉस्पिटल भर्ती दुकानदार का जला हुए शरीर में सूज गया है.
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा आग में झुलसा दुकानदार
गौरतलब है अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ित दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा के दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे घर से बाहर रहते हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-हैलो, हम मुख्य सचिव बोल रहे हैं, करोड़ों की योजना की मंजूरी लेने के लिए पिता--पुत्र ने कलेक्टर को किया फोन!
दिल दहला देने वाली वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कोठी थाना क्षेत्र प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में दिल दहला देने वाली वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.