
BMC Students Protest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) की नर्सिंग छात्राओं ने सोमवार को नियुक्ति न मिलने के विरोध में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. बीएमसी गेट के सामने लगभग 30 छात्राएं सुबह 10:30 बजे धरने पर बैठ गईं. इसके बाद छात्राओं ने इंजेक्शन से अपना खून निकालकर प्रधानमंत्री और प्रशासन को संबोधित पत्र लिखा. खून से लिखे गए इस पत्र में उन्होंने लिखा - "प्रधानमंत्री जी, हम बेटियों को परेशान करना बंद करो और हमारी नियुक्ति दी जाए."
20 महीने से नियुक्ति का इंतजार
छात्राओं ने बताया कि उन्होंने 2018-19 में बीएमसी से नर्सिंग कोर्स जॉइन किया था और 2022-23 में चार वर्षीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया. अनुबंध के अनुसार, उन्हें नर्सिंग ऑफिसर पद पर नियुक्त किया जाना था, लेकिन बीते 20 महीनों से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं. डिप्टी सीएम, क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर, डीन और भोपाल के अधिकारियों तक कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी.
मजबूरी में किया चक्काजाम
सोमवार को छात्राओं ने कॉलेज गेट के सामने बैठकर चक्काजाम कर दिया. उनका कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्या लेकर जिम्मेदारों से गुहार लगा रही हैं, लेकिन सिर्फ "जल्द होगा" कहकर टाल दिया जाता है. ऐसे में मजबूर होकर अब सड़क पर उतरना पड़ा है.
ये भी पढ़ें :- एक साथ तीन मंदिरों के ट्रस्ट बनाने की मांग ! सड़क पर उतरी अस्तोत्र गांव जनता, जानें - पूरा मामला
खून से लिखा विरोध-पत्र
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अपने खून से पत्र लिखकर सरकार तक अपनी पीड़ा पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने स्लोगन लिखे - बेटियों को इंसाफ दो "नियुक्ति कब तक रोकोगे". छात्राओं ने चेतावनी दी यदि जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगी.
ये भी पढ़ें :- एमपी के कई जिलों में परेशान हो रहे किसान, यूरिया और खाद केंद्रों पर लापरवही, कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली