विज्ञापन

36 लाख का सोना लेकर सराफा कारोबारी का कर्मचारी गायब, एक दिन पहले भी 5 ज्वेलर्स से हुई थी ठगी

Satna News: सतना में एक सराफा कारोबारी के यहां से 36 लाख रुपये का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है. शक है कि सोना कारोबारी के कर्मचारी ने ही चोरी किया है और वह गायब है.

36 लाख का सोना लेकर सराफा कारोबारी का कर्मचारी गायब, एक दिन पहले भी 5 ज्वेलर्स से हुई थी ठगी

Madhya Pradesh News: एक तरफ सोने के दाम आसान छू रहे हैं तो दूसरी ओर ठगी-धोखाधड़ी और चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. सतना में पांच व्यापारियों को ठगे जाने की घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं गुजरे थे कि दूसरे कारोबारी के यहां से 36 लाख रुपये का सोना गायब होने से बाजार में हड़कंप मच गया. व्यापारी के यहां से हुई चोरी के मामले में दुकान में काम करने वाला कर्मचारी ही शक के दायरे में है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम सतना से लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर तक की खाक छान चुकी है.

यह मामला सतना शहर के फूलचंद्र चौक के पास स्थिति राजेश आर्नामेंट का है. बताया जाता है कि यहां दुकान में काम करने वाला विजय नाम का व्यक्ति बीते दो दिन से 376 ग्राम सोना चोरी कर गायब है. चोरी गए सोने की अनुमानित कीमत 36 लाख रुपये के आसपास है. सोने के संबंध में आर्नामेंट के संचालक द्वारा सिटी कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

रायपुर का रहने वाला है विजय

दुकान के अंदर से 376 ग्राम सोना लेकर गायब होने वाला विजय राजेश आर्नामेंट के कारखाने में काम करता है. काम करते हुए उसने यह सोना चोरी किया और बिना किसी सूचना के गायब हो गया. जब सोने के संबंध में दुकान मालिक को जानकारी हुई तो उसने विजय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह मिला नहीं. इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई. आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है, लिहाजा पुलिस सबसे पहले उसके घर पहुंची.

इससे पहले सामने आया था ठगी का केस

सतना शहर के अलग-अलग  इलाकों में संचालित ज्वेलरी शॉप से सोना ठगने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. पांच दुकानदारों के साथ हुई ठगी की घटनाओं के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि रेलवे अफसर के कथित बेटा और पत्नी ने बेहद चतुराई से घटना को अंजाम दिया. दोनों ही प्रकरणों में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने फोन पर हुई चर्चा में कहा कि प्रकरणों की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Navratra 2025: मैहर और इंदौर में बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, नवरात्र पर सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close