
शादी-ब्याह भारतीय परंपरा का एक खूबसूरत हिस्सा होता है, जहां रिश्ते जुड़ते हैं. प्यार बढ़ता है और परिवार मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी यह खुशी का माहौल विवाद में भी बदल सकता है, वो भी अगर मेन्यू में ‘मुर्गा-बकरा' ना हो. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में. यहां लटेरी आनंदपुर क्षेत्र के जावती गांव में टीका-फलदान के मौके पर खाने को लेकर ऐसा हंगामा मचा कि मामला सीधे थाने तक जा पहुंचा.
क्या है पूरा मामला?
ग्राम जावती निवासी हरि सिंह अहिरवार के घर पर उनकी बहू बनने जा रही लड़की का टीका-फलदान समारोह रखा गया था. लड़की वाले ग्राम उहर देहरी से पूरे उत्साह के साथ बारात से पहले टीका लेकर आए थे. सभी रस्में निभाई गईं और फिर बात खाने की आई.
लड़के पक्ष की ओर से दाल-बाफले, चटनी और लड्डू परोसे गए, जोकि आमतौर पर इस क्षेत्र का पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. वहीं, लड़की वालों ने इसे देखकर नाराजगी जाहिर कर दी और कहा कि हमें मुर्गा-बकरा चाहिए, ये क्या खाएंगे?
खाना फेंका और शुरू हुआ बवाल
लड़के पक्ष वालों का आरोप है कि मामला तब बिगड़ा, जब लड़की वालों ने सामने परोसा गया खाना फेंक दिया. उनका कहना था कि इतने बड़े कार्यक्रम में नॉन-वेज क्यों नहीं परोसा गया. गुस्से में आकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे माहौल बिगड़ गया. लड़के वालों ने विरोध किया तो बात मारपीट तक पहुंच गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे निकाल लिए और शादी का माहौल, अखाड़े में तब्दील हो गया.
शराब और गाड़ी की भी मांग
इतना ही नहीं, लड़की वालों पर आरोप लगा कि कुछ रिश्तेदार शराब के नशे में थे. उन्होंने न सिर्फ खाने में नॉन-वेज की मांग की, बल्कि टीका-फलदान में गाड़ी देने की बात भी कही थी. ये सब बातें विवाद का कारण बनीं और एक साधारण सी शादी की रस्म पुलिस केस में बदल गई.
पुलिस की कार्रवाई, FIR दर्ज
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. विदिशा के एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने लड़ाई में शामिल 4 से 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है और पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Pink Booth: दिल्ली की तर्ज पर ग्वालियर में भी पिंक पुलिस चौकी शुरू, सिर्फ महिला अफसरों की रहेगी तैनाती; जानिए वजह
चर्चा का विषय बना मामला
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दोनों पक्षों को आपस में झगड़ते और मारपीट करते देखा जा सकता है. लोग अब इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ लोग चिंता जता रहे हैं कि एक रिश्ते की शुरुआत में इतना बवाल अच्छा संकेत नहीं है.
ये भी पढ़ें- ये कैसी मां! तीन बच्चों को छोड़ भतीजे के साथ फरार हुई महिला, जिगर के टुकड़ों को लेकर थाने पहुंचा बेसहारा पति