विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

Rewa News: क्रिकेटर बनने का ऐसा जुनून कि युवक भागा घर से, पहुंच गया भोपाल क्रिकेट अकादमी! ऐसे मिली पुलिस को जानकारी

Rewa Cricket Lover: रीवा में क्रिकेटर बनने का गजब का जुनून देखने को मिला है. क्रिकेट खेलने के लिए नाबालिग घर से भाग गया. वह भोपाल की एक क्रिकेट अकादमी पहुंच गया. आइए आपको इस मामले में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Rewa News: क्रिकेटर बनने का ऐसा जुनून कि युवक भागा घर से, पहुंच गया भोपाल क्रिकेट अकादमी! ऐसे मिली पुलिस को जानकारी
रीवा का नाबालिग युवक क्रिकेट खेलने के लिए घर से भाग गया

MP News in Hindi: क्रिकेट का क्रेज कई युवाओं के सिर पर चढ़कर बोलता है. नए लड़के धोनी और कोहली बनना चाहते हैं. फिर इसके लिए उन्हें भले ही अपना परिवार और अपनी पढ़ाई भी क्यों न छोड़नी पड़ी. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के सिरमौर से सामने आया है. गांव के एक लड़के को क्रिकेटर बनने का भूत सवार हुआ और उसने घर से भाग कर क्रिकेटर बनना तय किया. वो अपने गांव से बस से रीवा पहुंचा और वहां से ट्रेन से भोपाल पहुंच गया. घर वालों ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के अंदर लड़के को भोपाल से खोज निकाला.

क्या है रीवा के युवक का घर से भागने का पूरा मामला?

रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. एक 14 साल का लड़का घर से भागकर भोपाल पहुंच गया. दरअसल, लड़का क्रिकेटर बनना चाहता था. विराट धोनी की तरह नाम कमाना चाहता था. उसे लग रहा था कि बेहतर कोचिंग मिल जाए तो यह संभव हो सकता है. जब घर वाले कोचिंग दिलाने के लिए तैयार नहीं हुए, तब लड़के ने अपना बैग पैक किया और सिरमौर से बस में रीवा पहुंचा और वहां से ट्रेन से भोपाल पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :- Corona in MP: जबलपुर में फिर जानलेवा बना कोरोना, COVID पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत से हड़कंप

परिवार तुरंत पहुंचा पुलिस के पास

जब घर से लड़का लापता मिला, तो परिजनों के होस ही उड़ गए. परिजन पहुंच गए पुलिस के पास. थाना प्रभारी, सिरमौर जेपी पटेल ने तत्काल टीम गठित कर बालक की तलाश शुरू की. साइबर सेल की मदद ली गई. पता चला कि लड़का भोपाल में है, परिजन और पुलिस तत्काल भोपाल पहुंचे और लड़के को खोज निकाला.

ये भी पढ़ें :- मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों की जगह दिख रहीं बकरियां, खंडहर हुआ 52 लाख रुपये से बना ग्राउंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close