Union Budget Branding: बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश में बजट की ब्रांडिंग को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी सक्रिय है. प्रदेश में केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग को लेकर प्रदेश संगठन की ओर प्रदेश के सभी सांसदों, विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय बजट की ब्रांडिंग के लिए भेजे जाएंगे.
प्रत्येक जिले में तीन दिन ब्रांडिंग करेगी बीजेपी
बजट ब्रांडिंग का यह दौर 3 दिन चलेगा. प्रदेश भर में हर जिले में तीन दिन इस अभियान के तहत पार्टी के सांसद विधायक और मंत्री प्रबुद्ध जनों की बैठक लेंगे, व्यापारी संगठनों के बीच चर्चा करेंगे और आम नागरिकों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, ताकि बजट की खूबियां उन्हें बताई जा सके. मकसद क्षेत्रीय स्तर से ऊपर उठकर सोचने के लिए प्रेरित करना है.
17 पन्नों में तैयार हुआ बजट ब्रांडिंग प्वॉइंट्स
सभी प्रमुख सांसदों विधायक और मंत्रियों को 17 पन्नों में बजट ब्यौरा प्वॉइंट्स बजट ब्रांडिंग के तौर पर दिए गए हैं. इन्हीं प्वॉइंट्स के आधार पर उनको प्रबुद्ध जनों और आम लोगों के बीच बात रखनी है और केंद्रीय बजट पर उठने वाले प्रति प्रश्न के भी जवाब देने हैं,साथ ही, इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने भविष्य के लिए क्या किया है, उसे बताना है.
किसी परिवार की नहीं, बजट की होगी ब्रांडिंग
बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पार्टी की इस कवायद को लेकर कहा कि पहले एक परिवार के ब्रांडिंग होती थी.अब भारत सरकार के बजट की ब्रांडिंग का दौर है. उन्होंने आगे कहा, पूर्व की सरकारों के द्वारा परिवार ने क्या किया, यह बताया जाता था, लेकिन बीजेपी की सरकार यह बताएगी कि भाजपा ने देश के लिए क्या किया है और यह देश का बजट है.