BJP's 2-Day National Council Meet: नयी दिल्ली में आज शनिवार से शुरू होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (2-Day National Council Meet) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh BJP) के 1,200 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा (Bharatiya Janata Party MP President) ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पिछले तीन चुनावों की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट प्राप्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ‘‘मंत्र'' पर चर्चा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाजपा 370 सीट (370 Seats) के आंकड़े को पार कर जाए.
#BJPNationalCouncil2024
— BJP (@BJP4India) February 16, 2024
Stay tuned for live updates! pic.twitter.com/jNGYerIfir
नड्डा करेंगे उद्घाटन, PM मोदी समापन सत्र को करेंगे संबोधित
भोपाल में वीडी शर्मा ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश से कुल 1,226 प्रतिनिधि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Council 2024) की बैठक में हिस्सा लेंगे. पार्टी अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समापन सत्र में प्रतिनिधियों से बात करेंगे.''
वीडी शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा.
कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है!
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 16, 2024
CBI, IB जैसी कोई भी संस्था लोकतंत्र में संवैधानिक अधिकारों के साथ ही काम करती है।
अब देश के भीतर कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए वह केवल आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित है। pic.twitter.com/BOkuS0QLQW
वीडी शर्मा ने कांग्रेस (Congress Party) के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि भाजपा विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के बयान दे रही है क्योंकि उसका अस्तित्व बचा नहीं है. शर्मा ने दावा किया कि ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और आयकर (IT) संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अमरकंटक में CM माेहन ने की नर्मदा पूजा, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित दी ₹55.24 करोड़ की सौगातें