
मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने विवादित बयान दिया है. नेपाल में हाल की स्थिति को देख उनका कहना है कि भारत में भी ऐसे ही हालात बन सकते हैं. गुना के भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य का कहना है कि नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात अब भारत में भी हो सकते हैं. देश के अंदर गृह युद्ध जैसी स्थिति छिड़ सकती है. उन्होंने कहा कि 18 से 30 साल तक युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग देना जरूरी. भारत में सभी की निगाहें तख्ता पलट की हैं.
भाजपा विधायक ने कहा कि श्रीलंका में आग लग गई, बांग्लादेश में भी तख्तापलट हो गया. अफगानिस्तान की हालत खराब है. पाकिस्तान में आतंकवाद की फौज पैदा हो रही है और अब नेपाल भी बर्बाद हो रहा है. अब सभी की निगाहें हिंदुस्तान पर हैं. हमने युवाओं को तैयार नहीं किया तो यहां भी गृह युद्ध छिड़ सकता है.
स्कूल में छात्रों को कर रहे थे संबोधित
भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने यह बयान गुना में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नोडल खेल केंद्र में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय जूडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान दिया. इस अवसर पर गुना जिले की कक्षा 12वीं में शासकीय विद्यालयों के 89 टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण और जूडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई.
पन्नालाल शाक्य ने गुना जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उनका यह प्रस्ताव लिखित रूप में दिल्ली भेजा जाए. उन्होंने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से तत्काल प्रभाव से युवाओं के लिए सैन्य प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर को बीच सड़क गोलियों से भूना, पुलिस पर भी तानी पिस्तौल, ग्वालियर के VIP इलाके में खूब हुआ ड्रामा