
Bhind Hindi News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर के एक आदेश से आम लोगों में आक्रोश फैल गया है. लोगों ने आदेश को अजीबो-गरीब बताया है. कलेक्टर का यह आदेश गायों से जुड़ा है.
दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सड़कों पर घूमने वाली गायों को चारा डालने पर धारा 163 के तहत कार्रवाई का फरमान सुनाया है. इससे समाजसेवियों और आम लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस आदेश से गायें अब भूख से परेशान हो सकती हैं, क्योंकि अब अगर कोई इन्हें चारा डालता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है.
सरकार गौशालाओं की भी व्यवस्था करे
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश से अब सड़कों पर चारा, भूसा या खाद सामग्री डालना प्रतिबंधित कर दिया गया है. समाजसेवियों का कहना है कि सरकार खुद गौशालाओं की व्यवस्था नहीं कर पा रही और जो लोग मानवीयता दिखा रहे हैं, उन पर कार्रवाई की बात कह रही है. इस आदेश को लोगों ने गलत बताया है. अगर हम गायों को नहीं खिलाएंगे तो ये भूख से मर जाएंगी, फिर इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
...उसके बाद पारित हो इस तरह के आदेश
कलेक्टर के इस फरमान की चौतरफा आलोचना हो रही है. लोग कह रहे हैं कि पहले गायों के लिए आश्रय बनाया जाए, फिर इस तरह के आदेश जारी हों. वरना ये निर्दोष जानवर सबसे ज्यादा पीड़ित होंगे.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान चर्चा में, बोले- 'देश और देश की सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक है'