Kuno National Park : मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क में सीएम के कार्यक्रम के दौरान व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर श्योपुर जिले के बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. कूनो प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया.तस्वीर में बीजेपी नेताओं की कूनो के अधिकारियों के रवैये के प्रति नाराजगी देखी जा सकती है. दरअसल, नामीबिया से आए चीतों को बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव आजाद करने आए थे. अब ये चीते कूनो के जंगल में आजादी के साथ रफ्तार भरेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पांच चीतों को बाड़े से आजाद किया था. जानकारी के मुताबिक, दो मादा चीता आशा और वीरा, जबकि आशा के तीन शावकों को खुले जंगल में छोड़ा है.
'कुनो के अफसरों ने तवज्जो तक नहीं दी'
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को रिलीज करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की आवभगत में व्यस्त रहा. इस कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी सांसद सहित जिले के जनप्रतिनिधि और बीजेपी नेताओं को कुनो के अफसरों ने तवज्जो तक नहीं दी. साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष शशांक भूषण.सांसद शिवमंगल सिंह तोमर जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई सहित बीजेपी संघठन के पाधिकारियों और नेताओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना भी करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- जर्मनी से दुल्हन लाया देसी छोरा, एमपी के ग्वालियर में लिए सात फेरे; खूब हो रही शादी की चर्चा
'अपमानित करने जैसा बताया'
बीजेपी नेताओं ने इसे लापरवाही बताया है. कुनो के DFO आर थिरिकुलर और CCF उत्तम कुमार शर्मा को इसे जनप्रतिनिधियों को बुलाकर अपमानित करने जैसा बताया. अव्यवस्थाओं को लेकर मौके पर भड़के बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण और बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के साथ सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कुनों के अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई. इस बीच अफसरों और नेताओं के बीच बहस भी छिड़ गई.
बचते हुए नजर आए कूनो के अफसर
हालांकि, इस मामले पर NDTV ने कूनो के अधिकारियों से बात करने कि कोशिश की. लेकिन अधिकारी इस विषय पर कुछ कहने से बचते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा