विज्ञापन

Photos: जर्मनी से दुल्हन लाया देसी छोरा, एमपी के ग्वालियर में लिए सात फेरे; खूब हो रही शादी की चर्चा

Gwalior News: ग्वालियर में एक लड़के ने जर्मनी की लड़की से शादी रचाई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वहीं, शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ग्वालियर के एक रिसॉर्ट में दोनों का भारतीय परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ.

Photos: जर्मनी से दुल्हन लाया देसी छोरा, एमपी के ग्वालियर में लिए सात फेरे; खूब हो रही शादी की चर्चा

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी-समारोह का काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि शहर के रहने वाला लड़का जर्मनी से दुल्हन आया है. ग्वालियर में ही इनका विवाह हिंदू रीत-रिवाज से संपन्न हुआ है. इस दौरान दुल्हन की ओर से पूरा परिवार शादी में शामिल हुआ है. दुल्हन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़के के साथ डांस करती नजर आ रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

ग्वालियर में भारतीय लड़के और जर्मनी की लड़की की शादी में भारतीय परंपराओं के अनुसार ही सभी कार्यक्रम हुए. वरमाला के बाद वैदिक मंत्रों की ध्वनियों के बीच दोनों ने अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए. जब राहुल और एमिली ने सात फेरे लिए तो अनुवादकों द्वारा हर एक फेरे में पढ़े जाने वाले वैदिक मंत्रों को दूल्हा-दुल्हन को समझाया.

Latest and Breaking News on NDTV

कंपनी में एचआर है लड़की

भिंड के मूल निवासी और चंबल की संस्कृति में पले बढ़े इंजीनियर राहुल बोहरे पिछले 8 वर्षों से जर्मनी में काम कर रहे हैं. जिस कंपनी में वे काम करते हैं, वहां एचआर डिपार्टमेंट में काम करने वाली एमिली बोटना की सादगी उन्हें पसंद आई. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल ने रखा शादी का प्रस्ताव

एमिली ने बताया कि राहुल की ओर से ही प्यार और विवाह का प्रस्ताव रखा गया. जिसका जवाब उन्होंने बिना झिझक के हां में दिया. उन्होंने बताया कि माता-पिता की सहमति से ही यह विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह की सबसे खास बात यह है कि पारंपरिक ब्राह्मण परिवार से होने के बावजूद राहुल को पूरा भरोसा था कि माता-पिता उनकी भावनाओं को जरूर समझेंगे.

राहुल ने अपने पिता को इस बारे में बताया और पिता ने सहमति जताते हुए दोनों की खुशी के लिए हां कर दी. उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी में ही उनकी खुशी है.

ये भी पढ़ें- MP Top News Today: भिखारी मुक्त प्रदेश के लिए सख्त हुआ प्रशासन; सीएम यादव की कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले; एमपी के लिए आया खास रेल बजट

दोनों का परिवार शादी में हुआ शामिल

राहुल ने बताया कि परिवार के हां कहते ही जर्मनी और ग्वालियर दोनों जगह शादी की तैयारियां शुरू हो गईं, क्योंकि एमिली के परिवार को पहले से ही कोई आपत्ति नहीं थी. शादी का समय आया तो जर्मनी से एमिली का परिवार और रिश्तेदार भी पहुंच गए.

शादी समारोह में जर्मनी के लोगों ने भरातीय परिधान में नजर आए. मंगलवार की राहत शहर के ही एक रिसॉर्ट में भाव्य शादी समारोह का आयोजन हुआ और शादी की सभी रस्में निभाई गईं.

ये भी पढ़ें- Gwalior Firing: जमीन बंटवारे के लिए बुलाई पंचायत में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार को गोलियों से भूना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close