![Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/cd06d6m8_dhh_625x300_06_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Naxalites Arrest News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने 5 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान हेटारकसा के जंगल इन्हें पकड़ा गया. यह सभी आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे.
सूचना पर निकली थी फोर्स
जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा,मर्राम,गोंदूल,आलपरस पहाड़ी जंगल क्षेत्र में उपस्थिति की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान जवानों ने जंगल से 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. इन पर नक्सलियों को सहयोग करने का आरोप है.
दरअसल कांकेर जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. जवान घोर नक्सल प्रभावित बीहड़ जंगली इलाको में सर्चिंग कर रहे हैं. समय-समय पर मुठभेड़ की खबरें भी निकल कर सामने आ रही हैं. नक्सलियों को नुकसान भी हो रहा है. बहुत से नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
कांकेर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन 5 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी 15 दिसंबर 2024 को ग्राम हेटारकसा के पास हुए IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. इस दौरान एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था.
ये भी पढ़ें आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी