
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों में लगी हुई है. इसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को इस यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे मुख्य टीम को लीड करेंगे. मुख्य टीम में भूपेन्द्र सिंह के साथ विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी राय और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शामिल किया गया है. भोपाल और नर्मदापुरम संभाग का जिम्मा मुख्य टोली को ही सौंपा गया है, जबकि अन्य संभागों में अलग-अलग टोली लीड करेगी. बीजेपी इस बार संभाग स्तर पर 5 यात्राएं निकालेगी.
विंध्य-बुन्देलखंड, ग्वालियर-चंबल में संयुक्त टोलियां बनीं
यात्रा की तैयारियों के लिए विंध्य-बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल के लिए संयुक्त टोलियां बनाई गई हैं. विंध्य और बुंदेलखंड के संयोजक सतना के सांसद गणेश सिंह को बनाया गया है जबकि मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. ग्वालियर-चंबल संभाग की जिम्मेदारी रणवीर रावत को दी गई है. रावत की टीम में चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, सुमन शर्मा, हमीर सिंह गुर्जर, जयप्रकाश राजोरिया अनूप भदौरिया, मनीष राजोरिया, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र चौहान और विवेक शर्मा को शामिल किया गया है. जबकि गणेश सिंह की टीम में प्रद्युम्न लोधी, अनुपम अनुराग अवस्थी, दिलीप शाह, केके श्रीवास्तव, राजगोपालाचारी, रीति पाठक, गुड्डन पाठक और दिलीप अहिरवार को शामिल किया गया है.
इंदौर-उज्जैन की जिम्मेदारी शंकर लालवानी और बंशीलाल गुर्जर को
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को इंदौर संभाग का जिम्मा सौंपा गया है. उनकी टीम में मंत्री विजय शाह, तुलसी सिलावट के साथ नागर सिंह चौहान, सांसद गुमान सिंह डामोर, रंजना बघेल, गोलू शुक्ला, टीनू जैन, अमरदीप मौर्य और मोहित वर्मा को शामिल किया गया है. जबकि उज्जैन संभाग की टोली का संयोजक किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को बनाया गया है. उनकी टीम में मंत्री मोहन यादव, सांसद सुधीर गुप्ता, ईश्वर पाटीदार, चंदर सिंह सिसोदिया, अंबाराम कराड़ा, विजय अठवाल, सोनू गहलोत, अनिल कियावत को शामिल किया गया है.
जबलपुर की जिम्मेदारी उदय प्रताप सिंह को
जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी सांसद उदय प्रताप सिंह को दी गई है. जबकि अभिलाष पांडे इस टीम के सह संयोजक होंगे. इस टीम में मंत्री रामकिशोर कावरे, आशीष दुबे, ज्योति डेहरिया, संपतिया उइके, राजमणि सिंह, कमलेश अग्रवाल, संजय कुशराम, रमेश पोपली को शामिल किया गया है.