विज्ञापन

छात्रा ज्योति का सुसाइड नोट: ‘छात्राओं को फंसाकर संबंध बनाता था दीपक , मैं उसे तड़प-तड़पकर छोड़ना चाहती थी’

Bhind Student Suicide Case: भिंड में 20 वर्षीय छात्रा ज्योति (Jyoti) केन का शव चंबल नदी में मिला. उसके आखिरी व्हाट्सऐप संदेश में कई लोगों पर ब्लैकमेल, फोटो वायरल करने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजन इसे हत्या बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

छात्रा ज्योति का सुसाइड नोट: ‘छात्राओं को फंसाकर  संबंध बनाता था दीपक , मैं उसे तड़प-तड़पकर छोड़ना चाहती थी’

मध्य प्रदेश भिंड जिले के फूप थाना इलाके में एक छात्रा का शव चंबल नदी में मिला है. पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मरने वाली छात्रा की पहचान भिंड शहर के फेज नम्बर दो में रहने वाली 20 वर्षीय ज्योति केन के रूप में हुई है.

छात्रा ज्योति के परिजन तीन दिन बाद उसका शव लेने को तैयार हुए. परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव नहीं उठाएंगे. हालांकि उचित कार्रवाई के आश्वासन और समझाइश के बाद परिजन मान गए और शव उठा लिया.

छात्रा ज्योति ने सुसाइड मैसेज में क्या लिखा?

भिंड पुलिस को इस मामले का सबसे महत्वपूर्ण सुराग ज्योति के मोबाइल से मिला. मौत से ठीक पहले उसने अपने भाई को व्हाट्सऐप पर एक लंबा संदेश भेजा था. यही संदेश अब जांच का आधार बन गया है.

ज्योति ने अपने आखिरी मैसेज में लिखा-

“भाई, मैं हार गई इन दिमाग वाले लोगों से. जैसे मैंने सोचा, वैसा कुछ नहीं हुआ. जिन पर विश्वास किया, उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. जब तक मैं दीपक के साथ रिश्ते में थी, तब तक उसने मुझे चैन से नहीं जीने दिया. और जब मैंने उसे छोड़ा, तब भी इसने मेरी ऐसी-तैसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं इसके साथ थी, तड़प-तड़पकर इसे छोड़ना चाहती थी, पर छोड़ नहीं सकती थी. यह मुझे धमकी देता था. इसने मेरा जीना हराम करके रखा था. एक साल पहले जब मैंने इसे छोड़ा, तो इसने मेरी बहुत ऐसी-तैसी की. लेकिन अब तो हद हो गई.”

“इसने मेरी फोटो काजल, छाया इन लोगों को दे दी. मेरी वही दोस्त, जिन पर मैंने इतना विश्वास किया. जान से ज्यादा प्यार किया. आज वही मुझे धमका रही हैं. अलग-अलग नंबर से फोन करवा रही हैं. मेरा जीना हराम कर दिया. इन सब लोगों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी. एक साल पहले जब मैंने दीपक को छोड़ा था… अगर मैं उसे ऐसे ही छोड़ती, तो वह मुझे अपने से दूर नहीं जाने देता. इसलिए यह पवन राजावत कई दिनों तक कन्विंस करता रहा. यह मेरे पीछे पड़ा रहता था कि इसका दोस्त राजन मेरे साथ रिलेशनशिप में आए. ये सब लोग इतने धोखेबाज़ हैं.”

“राजन कई दिनों तक मुझे कन्विंस करता रहा कि वह मेरे साथ रिलेशनशिप में आए. वह भी एक नंबर का झूठा इंसान निकला. उसकी सगाई पहले से ही थी, लेकिन उसने झूठ बोलकर मेरे साथ रिलेशनशिप किया. और अभी 2–4 दिन पहले उसकी शादी हुई है. काजल, छाया, पवन इन लोगों ने मुझसे बदला लेने के लिए यह सब किया, क्योंकि मैं अपने ग्रुप में बहुत हवा में रहती थी, किसी की नहीं सुनती थी. इसी कारण जानबूझकर इन्होंने मुझसे बदला लिया.”

“इन लोगों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी. और यह दीपक यह छात्राओं को फंसाकर उनके साथ रिलेशनशिप में आता है. उनके साथ फिजिकल होता है. इसके मोबाइल में न जाने कितनी छात्राओं की फोटो हैं. यह सबको ब्लैकमेल करता है. इन सबने मुझे परेशान किया, इतना मजबूर कर दिया कि अब मैं और नहीं जी सकती.” 

Bhind Student Suicide Case

Bhind Student Suicide Case

कैसे खुला पूरा मामला?

दरअसल, भिंड शहर के फेज नम्बर दो में रहने वाली 20 वर्षीय ज्योति केन तीन दिन पहले घर से पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय में पढ़ने के लिए निकली थी. परिवार को लगा कि वह रोज की तरह पढ़ाई के लिए गई है. लेकिन दोपहर बाद खबर आई कि फूप थाना क्षेत्र के चंबल नदी में किसी ने एक लड़की को कूदते हुए देखा है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर छात्रा ज्योति का शव बरामद किया. वहीं छात्रा के कॉलेज का बैग भी मिला, जिसमें पानी और शराब की बोतल थीं. इससे मामला और संदिग्ध हो गया. पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया. 

Bhind Student Suicide Case

Bhind Student Suicide Case

परिजनों ने उठाए सवाल

छात्रा के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश है. बेटी को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था. घर वालों से भी उसने कई बार डर और दबाव की बात कही थी. कॉलेज में कुछ लोग उस पर लगातार दबाव बनाते थे. परिवार का कहना है कि आरोपी उसे धमकाते थे कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसकी जिंदगी खराब कर दी जाएगी.

गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा काजल, छाया, छात्र दीपक, पवन राजावत और राजन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन परिजनों का कहना है कि एफआईआर से काम नहीं चलेगा, गिरफ्तारी चाहिए.

पोस्टमार्टम हाउस पर तीन दिन से धरना

घटना के बाद से ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और रिश्तेदार धरने पर बैठे रहे. शुरुआत में परिवार ने एफआईआर न होने पर पोस्टमार्टम से भी इंकार कर दिया था. सीएसपी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद मामला दर्ज हुआ. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close