Announcement of BJP District President : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा से जुड़ा बड़ा अपडेट है. बीजेपी ने बुधवार शाम को एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, आगर, सीधी, नर्मदापुरम, उमरिया,भिंड,मंडला, मुरैना, झाबुआ,अलीराजपुर,रीवा, बड़वानी, सिवनी, बैतूल ,रायसेन समेत मंदसौर के जिला अध्यक्ष घोषित किए गए...
अभी 15 जिला अध्यक्षों की घोषणा और होना बाकी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी घोषित जिलाध्यक्षों को X पर बधाई दी है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने अब तक 47 जिलाध्यक्षों कि घोषणा की है. 15 जिला अध्यक्षों की घोषणा और होना बाकी है. कुल 4 बार में अब तक 47 जिला अध्यक्ष बनाएं गए हैं. इनमें ग्रामीण और नगरीय दोनों शामिल हैं. बीजेपी संगठन के मुताबिक कुल 62 जिला अध्यक्षों की घोषणा करती है, इसके पहले मंगलवार को 12 जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी.
भिण्ड एवं मंडला जिले के नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों को बहुत-बहुत बधाई।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) January 15, 2025
पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता मिलकर संगठन के विस्तार में नये आयाम गढ़ेंगे। हार्दिक शुभकामनाएँ।#SangthanParv https://t.co/zFDjGD9nPr
जिला नाम
नर्मदापुरम- प्रीती शुक्ला
सिवनी- मीना बिसेन
रायसेन- राकेश शर्मा
बैतूल - सुधाकर पवार
आगर- ओम मालवीय
भिंड- देवेंद्र नरवरिया
उमरिया- आशुतोष अग्रवाल
सीधी- देवकुमार सिंह
मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
मुरैना- कमलेश कुशवाह
अलीराजपुर - सन्तोष परवल
रीवा- वीरेन्द्र गुप्ता
झाबुआ- भानू भूरिया
बड़वानी- अजय यादव
मंदसौर- राजेश दीक्षित
यहां देखें लिस्ट- अब तक घोषित जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम
मंदसौर -राजेश दीक्षित
नर्मदापुरम- प्रीती शुक्ला
सिवनी- मीना बिसेन
रायसेन- राकेश शर्मा
बैतूल -सुधाकर पवार
आगर- ओम मालवीय
भिंड- देवेंद्र नरवरिया
उमरिया- आशुतोष अग्रवाल
सीधी- देवकुमार सिंह
मंडला- प्रफुल्ल मिश्रा
मुरैना- कमलेश कुशवाह
अलीराजपुर -सन्तोष परवल
रीवा- वीरेन्द्र गुप्ता
झाबुआ- भानू भूरिया
बड़वानी-अजय यादव
भोपाल नगर- रविन्द्र यती
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
अशोकनगर- आलोक तिवारी
देवास- राय सिंह सेंधव
नीमच- वंदना खंडेलवाल
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
श्योपुर- शशांक भूषण
बुरहानपुर- मनोज माने
मैहर- कमलेश सुहान
डिंडोरी - चमरू नेताम
सागर- श्याम तिवारी
दमोह- श्याम शिवहरे
दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
अनूपपुर- हीरा सिंह
बालाघाट- राम किशोर कांवरे
शाजापुर- रवि पांडे
सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगर - जय प्रकाश राजोरिया
कटनी - दीपक टंडन सोनी
जबलपुर नगर - रत्नेश सोनकर
सिंगरौली- सुंदर शाह
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Top 10 News : SP के घर में घुसा तेंदुआ, कवासी लखमा ED से अरेस्ट, कांग्रेस की योजना हुई बंद ?
ये भी पढ़ें- MP Top 10 News: PM आवास की सौगात, शोरूम में आग, जेल में एड्स पेशेंट, कुएं हादसे में मौत देखिए प्रमुख खबरें