विज्ञापन

MP Top 10 News: PM आवास की सौगात, शोरूम में आग, जेल में एड्स पेशेंट, कुएं हादसे में मौत देखिए प्रमुख खबरें

Top 10 News Today: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 8 बजे पब्लिश किया जा रहा है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज.

MP Top 10 News: PM आवास की सौगात, शोरूम में आग, जेल में एड्स पेशेंट, कुएं हादसे में मौत देखिए प्रमुख खबरें
MP Top 10 News: आज की टॉप 10 खबरें

Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश के लिहाज आज का दिन खुशी और गम वाला रहा. जहां एक ओर छिंदवाड़ा में कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में मलबे में दबे होने से एक मजदूर परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं इंदौर के देवास नाका स्थित अपोलो हाइट स्ट्रीट बिल्डिंग में स्थित एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लगी है. आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए. अगर खुशियों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अपने गृह प्रदेश मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत गरीब परिवारों को आवंटन पत्र प्रदान किए. वहीं उज्जैन व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 50% टैक्स में छूट. आइए देखते हैं टॉप की खबरें.

1. MP से मिटेगी गरीबी : सीएम मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2028 तक गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिस पर काम शुरू होगा. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण मिशन-2028 को लागू करने का निर्णय लिया गया. इस मिशन का मकसद राज्य के गरीब और वंचित लोगों को सशक्त बनाना है. 2025 तक हर गरीब तक पहुंचकर उसकी समस्याओं को हल करने पर जोर दिया जाएगा.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : MP से मिटेगी गरीबी की कहानी, मोहन सरकार ने साल 2028 तक का रखा लक्ष्य

2. MP को 12,636 करोड़ रुपए की सौगात

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गरीबों के लिए आवास के तहत आज 8.21 लाख परिवारों को पक्के आवासों की ये सौगात दी गई है.मध्य प्रदेश में 12,636 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए ये पक्के मकान बनेंगे. केंद्रीय मंत्री  शिवराज सिंह ने बताया कि 8.21 लाख परिवारों को और भी अप्रैल - मई तक आवासों की सौगात मिलेंगी, जिसका शिवराज सिंह ने मंच पर स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र से एक साल में कुल लगभग 14 लाख मकानों की सौगात मिलेंगी, जो मध्य प्रदेश को पहले कभी नहीं मिली.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : PMAY-G: MP को 12,636 करोड़ रुपए की सौगात, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह व CM मोहन ने विदिशा से की घोषणाएं

3. इंदौर के कपड़ा शोरूम में लगी आग

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लगी है. ये आग देवास नाका स्थित अपोलो हाइट स्ट्रीट बिल्डिंग में स्थित एक कपड़ा शोरूम में लगी. आग से 2 करोड़ का सामान जलकर नष्ट होने की खबर है. आग इतनी तेज थी कि इस दौरान फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाम साबित हुआ. करीब 3 महीने पहले ही ये शोरूम शुरू हुआ था.राहत की बात ये है कि कोई जनहानि की खबर नहीं है. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : इंदौर के कपड़ा शोरूम में लगी आग, दो करोड़ का सामान जलकर नष्ट होने की खबर

4. Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Temple Ujjain) में भस्म आरती (Bhasma Aarti) दर्शन (Mahakal Darshan) करवाने के नाम पर वसूली के मामले में पकड़ाए मंदिर कर्मचारियों में से एक एचआईवी (HIV Positive) संक्रमित निकला. जेल भेजे गए सभी दस आरोपियों की मेडिकल जांच में खुलासा होने के बाद उक्त आरोपी को जेल में अलग बैरक में रखना पड़ा है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती

5. व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 50% टैक्स में छूट

उज्जैन में आयोजित हो रहे विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024-25 (Vikramotsav Trade Fair 2024-25) में गैर-परिवहन गाड़ियों (Non Commercial Vehicles), जैसे, बाइक, कार, निजी ओमनी बस और हल्के वाहनों की बिक्री पर आजीवन मोटरयान वेकल टैक्स (Lifetime Motor Vehicle Tax) दर में 50% छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह छूट केवल उन्हीं वाहनों पर लागू होगी, जिनका स्थायी रजिस्ट्रेशन उज्जैन आरटीओ (Ujjain RTO) से कराया जाएगा.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Vikramotsav Mela 2025: एमपी सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन व्यापार मेले से गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 50% टैक्स में छूट, जानें- क्या हैं शर्तें

6. BJP के नेता ने अपनी पार्टी की महिला से किया रेप!

मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी की महिला नेता से रेप किया है. महिला नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए उसे पार्टी से निष्काषित कर दिया है. मामला सीधी जिले का है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : BJP के नेता ने अपनी पार्टी की महिला से किया रेप! टिकट दिलाने का वादा कर किया घिनौना काम, हुआ ये एक्शन

7. पिता ने जिस बेटी को गोली मारी देखिए उसका आखिरी वीडियो

ग्वालियर जिले में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है  हैरत वाली बात यह है कि पिता ने बेटी को पुलिस और रिश्तेदारों के सामने गोली मारी. बता दें, पिता की गोली से मारी गई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी हत्या की आशंका पहले ही जाहिर की थी.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...

8. Cyber Fraud को लेकर रतलाम SP सख्त

रतलाम पुलिस ने साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. SP अमित कुमार के निर्देश पर 4500 मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए गए हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रॉड में किया जा रहा था. साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रतलाम पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. SP अमित कुमार ने साइबर अपराध के शिकार लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 भी जारी किया है.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : Cyber Fraud को लेकर रतलाम SP सख्त ! बंद करवाए 4500 फर्जी मोबाइल नंबर

9. गहरे कुएं में गिरे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत

छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक निजी जमीन पर निर्मित पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में मलबे में दबे होने से एक मजदूर परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. करीब 18 घंट तक मलबे में दबे मजदूर परिवार को बचाने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ टीम लगातर लगी रही, लेकिन परिवार के तीनों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका. 

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : छिंदवाड़ा: 30 फीट गहरे कुएं में गिरे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सीएम मोहन ने जताया दुख

10. सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल

गुना जिले में एक बाइक चोर को सोशल मीडिया पर स्टोरी डालना भारी पड़ गया. एक दुकान के सामने खड़ी बाइक पर हाथ साफ करने वाले चोर ने हेकड़ी दिखाने के लिए चोरी की बाइक के साथ सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिससे चोर को पकड़ने में पुलिस को आसानी हो गई और चोर 53 घंटे के अंदर दबोच लिया गया.

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें : सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज यस्टरडे'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close