देश आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan), कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने भी बापू और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बापू को उनकी जयंती पर याद करते हुए (MP CM Shivraj Singh Chauhan) 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, गांधी चेहरा नहीं चरित्र हैं, गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं. गांधी सपूत माँ भारती के, गांधी राष्ट्र के श्रेष्ठ संस्कार हैं. बापू की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.''
गांधी चेहरा नहीं चरित्र हैं, गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 2, 2023
गांधी सपूत माँ भारती के, गांधी राष्ट्र के श्रेष्ठ संस्कार हैं।
बापू की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/Ejv5Q80CG4
एक अन्य पोस्ट में सीएम चौहान ने बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जय जवान, जय किसान". शास्त्री जी का यही वह नारा है, जिसने देशवासियों को न केवल जागृत किया, बल्कि भारत की वास्तविक शक्ति से दुनिया का परिचय भी कराया. इसी नारे से प्रेरित होकर हमारे किसानों ने अपने श्रम से देश के अन्न के भण्डार भर दिये और 1965 के युद्ध में हमारे जवानों ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. अनेक चुनौतियों के बीच भारत को विश्व के समक्ष नई ऊँचाइयों पर प्रतिष्ठित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं.''
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, प्रिय प्रदेशवासियो, गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूँ तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है लेकिन इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा है क्योंकि जब से देश आज़ाद हुआ है तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती देनेवाली ताक़तें इतनी सक्रिय नहीं हुईं, जितनी अब हुईं हैं.
प्रिय प्रदेशवासियो,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 2, 2023
गांधी जी-शास्त्री जी की जयंती का महत्व यूँ तो सच्चाई और ईमान के प्रतीक के रूप में सदैव ही रहा है लेकिन इस साल इसका महत्व बीते हुए सालों के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा है क्योंकि जब से देश आज़ाद हुआ है तब से आज तक कभी भी देश के मूल्यों, संविधान व भाईचारे को चुनौती…
हमारे देश की अनूठी ख़ासियत ये है कि ये शांत रहते हुए भी गांधी जी की तरह सही समय पर अपने नैतिक-बल के आधार पर एक अहिंसक क्रांति करने की सामर्थ्य रखता है और जीतता भी है. हमारे देशवासियों ने औपनिवेशिक ताक़तों से लेकर देश की एकता की विरोधी ताक़तों तक का सामना हमेशा इसी सामर्थ्य से किया है और आगे भी करेंगे और आख़िरकार उनको हराएँगे भी.
गांधी जी और शास्त्री जी की जो मुस्कान उनके चित्रों और चलचित्रों में हम सबने देखी है, उस मुस्कान को आगे भी बचाए-बनाए रखने के लिए हर कांग्रेसी अपने देश से वादा करता है और ये मेरा व्यक्तिगत वचन भी है. समय कठिन है और चुनौती बड़ी है, लेकिन देश के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ी है और जीती भी है… और जीतेगी भी. हर देशप्रेमी के हृदय में, हर सच्चे मन में गांधी जी आज भी जीवित हैं, जीवंत हैं और सदा रहेंगे…
ये भी पढ़ें- MP-CG Top-10 Event News: 'महाराज' के गढ़ में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, बिलासपुर में AAP की बदलाव यात्रा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया. दिग्विजय सिंह ने बापू की जयंती के मौके पर 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले सत्य के पुजारी, शांति व भाईचारे के सबसे बड़े पैरोकार रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. पूज्य बापू के विचार हमारी धरोहर हैं, हमें हर परिस्थिति में उन विचारों पर क़ायम रहने की आवश्यकता है.
पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले सत्य के पुजारी, शांति व भाईचारे के सबसे बड़े पैरोकार रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 2, 2023
पूज्य बापू के विचार हमारी धरोहर हैं, हमें हर परिस्थिति में उन विचारों पर क़ायम रहने की आवश्यकता है।#MahatmaGandhi pic.twitter.com/VqG6uzxqYT