विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2025

Bird Flu: छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू दस्तक से हड़कंप, आनन-फानन में 30 दिनों के लिए सील कर दी चिकन-मटन की सभी दुकानें

Bird Flu in MP: पूरे देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. एक दुकान के पास बिल्ली के सैंपल में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्रों में 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन की दुकानों को सील कर दिया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

Bird Flu: छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू दस्तक से हड़कंप, आनन-फानन में 30 दिनों के लिए सील कर दी चिकन-मटन की सभी दुकानें
Bird Flu Cases: छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लूू को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

Bird Flu Update: देशभर में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhidwara) जिला का प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में सोमवार को छिंदवाड़ा स्थित मटन मार्केट में प्रशासन ने कार्रवाई की थी. स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मार्केट को बंद कर दुकानों को सैनिटाइज किया और संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाजार को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया था. लेकिन, छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू (Bird Flu in MP) का खतरा बढ़ने के कारण आज, मंगलवार को शहर की दो चिकन दुकानों पर बिल्लियों के सैंपल में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए संक्रमित क्षेत्रों में 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया है.

प्रशासन ने किया मार्केट का सैनिटाइजेशन

प्रशासन ने किया मार्केट का सैनिटाइजेशन

इन दुकानों में हुई बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि

छिंदवाड़ा शहर के विक्की चिकन शॉप और नॉवेल्टी चिकन शॉप में बिल्लियों के सैंपल में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन दुकानों और आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. नगर निगम के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया है. छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. 

कलेक्टर ने की खास अपील

शहरवासियों से अपील करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें. स्वास्थ्य विशेषज्ञ जी. एस. दुबे ने बताया कि बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है. 

ये भी पढ़ें :- 'पेन ड्राइव' के चक्कर में फंस गई MP पुलिस ! क्या नए कानून BNS का ये पेंच जानते हैं आप?

बर्ड फ्लू वायरस के लक्षण 

बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित होने के लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल हैं. छिंदवाड़ा में 38 हजार से अधिक अंडे नष्ट किए गए और 500 मुर्गे-मुर्गियों को भी नष्ट किया गया. साथ ही, 758 मृत मुर्गियों को जिला प्रशासन की देखरेख में दफना दिया गया है. बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. 

ये भी पढ़ें :- MP Top News Today: महाकुंभ से लौट रही बस की दुर्घटना में सात लोगों की मौत; मंत्री प्रहलाद का एक्स अकाउंट हुआ हैक; शिक्षक भर्ती परीक्षा में EWS अभ्यर्थियों को बड़ी राहत...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close