विज्ञापन

Bird Flu: कोरिया में हाहाकार, बर्ड फ्लू के कहर से कांपा प्रशासन, घोषित किया प्रतिबंधित क्षेत्र

Bird Flu In Koiya: कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने जिले में फैलते बर्ल फ्लू के खतरे को देखते एक प्रेस कांफ्रेंस किया और प्रशासन ने पूरे एक किमी के दायरे को इन्फेक्टेड जोन और 10 किमी के एरिए को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है. यह प्रतिबंध तीन महीने तक या आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा.

Bird Flu: कोरिया में हाहाकार, बर्ड फ्लू के कहर से कांपा प्रशासन, घोषित किया प्रतिबंधित क्षेत्र
Bird Flu Crisis in Chhattisgarh

Havoc Of Bird Flu: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के केस बढ़ने से प्रशासन सकते में है. जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है.

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने जिले में फैलते बर्ल फ्लू के खतरे को देखते एक प्रेस कांफ्रेंस किया और प्रशासन ने पूरे एक किमी के दायरे को इन्फेक्टेड जोन और 10 किमी के एरिए को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है. यह प्रतिबंध तीन महीने तक या आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा.

Vaccination Death: नर्स ने 3 महीने की बच्ची को बैक टू बैक लगा दिए दो टीके, तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम

कोरिया जिले के एक किलोमीटर संक्रमित क्षेत्र की सीमाएं इन्फेक्टेड जोन घोषित

गौरतलब है कोरिया जिले के संक्रमित क्षेत्र की सीमाएं इन्फेक्टेड जोन (एक किलोमीटर) पूर्व में बैकुण्ठपुर से जनकपुर, पश्चिम में बैकुण्ठपुर से धौराटिकरा, उत्तर में बैकुण्ठपुर से खुटहनपारा और दक्षिण में बैकुण्ठपुर से एमएलए नगर तक फैला हुआ है. वहीं, सर्विलांस जोन (1 से 10 किलोमीटर) महोरा पुल से शंकरपुर, छरछा बस्ती और बड़गांव तक विस्तारित है.

इन्फेक्टेड जोन में पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित घोषित

रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने पोल्ट्री उत्पादों पर सख्त प्रतिबंध और इन्फेक्टेड जोन में पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. इसके साथ ही, सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और सह उत्पादों (मुर्गा, अंडा आदि) के बाजार और दुकानों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा डोर-टू-डोर डिलीवरी भी रोक दी गई है. 

फेक सर्टिफिकेट से बन बैठा मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर, 12 साल नौकरी करता रहा, अब हाई कोर्ट ने हटाया

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने संक्रमित पक्षियों को मार दिया है. इनमें 2,487 व्यस्क पेरेंट्स स्टॉक मुर्गे-मुर्गियां, 2,448 पाले गए बटेर पक्षी, 9,998 कुक्कुट चूजे शामिल हैं, जबकि 19,095 कुक्कुट अंडे, 200 बटेर अंडे और 7,500 किलो कुक्कुट आहार को नष्ट कर दिया है.

प्रभावित कर्मचारियों को नियमित रूप से वितरित की जा रही है ओसेल्टामिवीर

जिला कलेक्टर ने बताया कि बर्ड फ्लू से प्रभावित कर्मचारियों को नियमित रूप से ओसेल्टामिवीर टेबलेट वितरित की जा रही है. कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने नागरिकों से किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आपातकालीन स्थिति के लिए कोरिया जिला प्रशासन ने जारी किया  हेल्पलाइन नंबर 

कलेक्टर ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू से जुड़ी किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक जिला कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 07836-232469 जारी किया गया है. वहीं, बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने जिला सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और बिलासपुर मार्गों पर बेरियर लगाकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close