
Shahdol Crows Death: मध्य प्रदेश के शहडोल में अचानक हुई कौवों की मौत से लोगों में भारी दहशत है. अब तक करीब दर्जन भर से अधिक कौवों की मौत हो गई है. घटना के बाद पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर मृत कौवौं के नमूने लिए गए जिसे भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के झींक बिजुरी क्षेत्र के करौंदी गाँव में दर्जनों कौवों की अचानक मौत का मामला सामने आया है. इससे स्थानीय लोग में भी दहशत है. बता दें कि झींक बिजुरी अंतर्गत करौंदी गांव में अब तक करीब दर्जन भर से ज्यादा कौवों की मौत हो चुकी है. इन कौवों की मौत कैसे हुई, इसका पता नही चल पा रहा है.
कौवों को नहीं छूने की नसीहत
शहडोल पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरके पाठक ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सको की टीम भेजकर मृत कौवों के परीक्षण के लिए भोपाल प्रयोशाला भेजा जा रहा है. साथ ही आम जन को विभाग ने मृत कौवौं को नहीं छूने की नसीहत दी है. विभाग इनकी मौत की जांच कर इसकी वजह का पता लगाने की बात कह रहा है. आखिर यह मौतें कैसे हुईं यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे