MP Police Action On Ganja Taskar : मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी, कि गांजे की बड़ी खेप रायपुर छत्तीसगढ़ से आने वाली है, जिसे रीवा होकर उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंचना है. जिसके चलते पुलिस में मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद, रीवा में चोरहटा थाना अंतर्गत, रामकुई बाईपास संजय ढाबा के पास एक जीपीएस लगे ट्रक से गांजे को बरामद किया है. गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये डीआईजी के द्वारा बताई जा रही हैं, पुलिस ने गांजे के साथ ही 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
करीब 70 किलो गांजा जब्त कर लिया
डीआईजी रीवा संभाग साकेत पांडे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की, पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूरे संभाग में सीधी, सतना, सिंगरौली, मैहर, मऊगंज में नशे के विरुद्ध छोटी बड़ी सभी कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा में भी लाखों का माल बरामद किया गया. डीआईजी रीवा के अनुसार, 17 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चोरहटा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने रामकुई बायपास संजय ढाबा के पास आयशर कंपनी के ट्रक से बोलेरो में गांजा पलटी करते पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और करीब 70 किलो गांजा जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान 6 गांजा तस्करों को भी पकड़ने में सफलता पाई है. जबकि एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
7 महंगे मोबाइल भी जब्त किए गए
पुलिस ने माल और आरोपियों के साथ ही एक बोलेरो वाहन, एक ट्रक 18 हजार से ज्यादा नकदी और 7 महंगे मोबाइल भी जब्त कर लिए है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी रीवा जिले के रहने वाले है, जिन्होंने रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लाया था, जिसे रीवा सहित बनारस पहुंचना था आरोपियों से पूछताछ चल रही, जिसके बाद अन्य खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- MPPSC Result 2022 Out : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह