
Rewa Latest Crime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) में बीती रात उपचार के दौरान एक लड़की की मौत हो गई. लड़की ने जहर खाया था या खिलाया गया था, यह अब जांच का विषय बन गया है. परिजनों को पता ही नहीं था कि उनकी लड़की कहां रह रही है, क्या काम कर रही है और क्या नौकरी कर रही है. लड़की की मौत के बाद उनको थोड़ी बहुत जानकारी मिली. तब जाकर उनको पता चला कि उनकी लड़की ने उनसे झूठ बोला था. अब लड़की के परिजन लड़के की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं लड़की के पिता
लड़की के पिता पुष्पेंद्र शुक्ला का कहना है कि उनकी लड़की किसी शिवम तिवारी नाम के युवक के साथ रहती थी. शिवम तिवारी प्रयागराज के पास नारीबारी के आसपास किसी गांव का रहने वाला है. रीवा में खुटेही मोहल्ले में रहा करता था. उन्होंने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि मेरी बेटी लंबे समय से उसके साथ रह रही थी. मेरी बेटी कल्पना पहले सोनाटा बैंक में काम करती थी. बाद में उसने बताया कि उसका ट्रांसफर जबलपुर कर दिया गया है. मैंने उसको जबलपुर जाने की परमिशन दे दी. हर दूसरे तीसरे दिन वह फोन किया करती थी. मुझे लग रहा था सब कुछ ठीक होगा.'
पहले से ही शादीशुदा था युवक-लड़की के पिता
मृत लड़की के पिता ने मामले में आगे कहा, 'शिवम तिवारी ने मेरी बेटी से शादी करने की बात कही थी. मुझे पता चला है कि शिवम तिवारी पहले से ही शादीशुदा है. बीते दिन उसने मुझको फोन किया था कि आपकी बेटी कल्पना ने जहर खा लिया है. मैंने उसको रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कर दिया है. आप लोग तुरंत आ जाए.'
ये भी पढ़ें :- CG Crime: कई दिनों से लापता था बुजुर्ग, झाड़ियां के बीच पड़ा मिला शव, सामने निकलकर आई ये वजह
भाग निकला युवक
लड़की के पिता ने कहा कि जैसे ही वे लोग संजय गांधी अस्पताल अपनी बेटी से मिलने के लिए पहुंचे, तो शिवम तिवारी अस्पताल में नहीं मिला. उसने जिस नंबर से उनको फोन किया था, बार-बार लगाने पर भी नंबर बंद बता रहा है. उनकी मांग है कि शिवम तिवारी को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करें.
ये भी पढ़ें :- MP Vidhan Sabha की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रद्द, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर हुई नोक-झोंक