विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

MP की बड़ी कामयाबी: देश भर में लागू होगा छतरपुर का ब्लॉक गुड गवर्नेंस मॉडल

मध्यप्रदेश का छतरपुर देश का पहला जिला है जिसने ब्लॉक गुड गवर्नेंस इंडेक्स फ्रेमवर्क को विकसित किया है. खबर है कि यही मॉडल अब पूरे देश में लागू किया जाएगा. बीते गुरुवार को इंदौर में 26वें नेशनल ई-गवर्नेंस सेमिनार में इसे लॉन्च किया गया था.

MP की बड़ी कामयाबी: देश भर में लागू होगा छतरपुर का ब्लॉक गुड गवर्नेंस मॉडल

छतरपुर: मध्यप्रदेश का छतरपुर देश का पहला जिला है जिसने ब्लॉक गुड गवर्नेंस इंडेक्स फ्रेमवर्क को विकसित किया है. खबर है कि यही मॉडल अब पूरे देश में लागू किया जाएगा. बीते गुरुवार को इंदौर में 26वें नेशनल ई-गवर्नेंस सेमिनार में इसे लॉन्च किया गया था. मालूम हो कि इसके पहले अनेक राज्यों में जिला स्तरीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स विकसित किया गया था. 

ब्लॉक गुड गवर्नेंस मॉडल की हुई सराहना 

खबर के मुताबिक, इस राष्ट्रीय सेमिनार में म.प्र. शासन के मंत्री द्वय ओमप्रकाश सखलेचा, तुलसीराम सिलावट तथा भारत सरकार के उच्च अधिकारी शामिल थे. साथ ही पूरे देश से ई गवर्नेंस तथा आईटी क्षेत्र के वरीय विशेषज्ञों ने छतरपुर जिले के इस प्रयास की खूब प्रशंसा की. संयुक्त सचिव भारत सरकार एनबीएस राजपूत ने इसे देश के एक अति महत्वाकांक्षी कार्य बताते हुए यह आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. 

क्या है ब्लॉक गुड गवर्नेंस इंडेक्स

जानकारी के लिए बता दें, ब्लॉक गुड गवर्नेंस इंडेक्स फ्रेमवर्क वस्तुत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें प्रत्येक विकास खंडों को एक प्रतिस्पर्धी माहौल दिया जा सकेगा. आसान भाषा में आपको समझाएं तो इस मॉडल के जरिए आम जनता घर बैठे विकास के कार्यों का ब्यौरा ले सकेगी.किस विभाग ने कितना काम किया...विकास कार्य कैसा है.... अन्य तमाम कार्यों के हालत कैसे है.... इस तरह की तमाम जानकारियां कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन देख सकेगा. 

जाने इस मॉडल की अहमियत 

आपको बता दें कि जिले के तमाम विभागों में क्या चल रहा है और कार्य की प्रगति क्या है... इस बारे में आम जनता को कुछ बीच मालूम नहीं होता है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी ऐसा कोई डाटा नहीं होता है जिससे उन्हें सटीक स्तर पर जानकारी मिले लेकिन इस अहम पहल के ज़रिए जनता समेत सभी को कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी रहेगी. स्वास्थ्य, ग्रामीण व सोशल समेत तमाम विभागों में एक डेसबोर्ड बनाया गया है. इस फ्रेमवर्क को 10 विभागों के 63 सूचकांकों को आधार बनाकर विकसित किया गया है. 

ये भी पढ़े: शिवपुरी : बैंक में खाता खोलने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ले लिए 40 लाख का लोन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close