विज्ञापन

Chhatarpur News: 26 जनवरी से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, जब्त की 26 चोरी हुई मोटरसाइकिल 

Republic Day 2025: छतरपुर जिले के थाना सिविल लाइन एवं मातगुवां पुलिस ने ग्राम मामोन के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे कुल 26 मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है.

Chhatarpur News: 26 जनवरी से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, जब्त की 26 चोरी हुई मोटरसाइकिल 
छतरपुर में 26 बाइक किए गए जब्त

Chhatarpur Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के थाना सिविल लाइन में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. जिला अस्पताल में दो लड़कों को कुछ लोगों ने चोरी करते हुए पकड़ा था. जिसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई थी. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर 26 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस ने दो दिन में कर दिखाई है. 

चलाया खास छापामार अभियान

पुलिस टीम ने उक्त चोरी की कड़ी के खुलासे के लिए अनेक स्थानों में छापामार कार्रवाई की. छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मॉनिटरिंग की. जिसका परिणाम हुआ कि सबसे ज्यादा 17 हीरो एचएफ डीलक्स, 6 हीरो पैशन, एक स्प्लेंडर, एक हौंडा साइन और एक टीवीएस स्पोर्ट, कुल 26 मोटरसाइकिल जब्त की गई. इसमें करीब 20 लाख रुपये के बाइक बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- Dhamtari News: आधी रात नशे में धुत था युवक, अंधेरे में शराब समझकर पी लिया कीटनाशक... इलाज के दौरान गई जान

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने बताया कि छतरपुर जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से इन चोरों के बारे में पूछताछ कर रही है. जब पूछताछ में जानकारी मिली, तो जिस-जिस को यह वाइक बेची गई थी, उनसे भी बरामद की गई. अभी हाल ही में चार लोग और फरार चल रहे हैं, जिनको गिरफ्तार करना बाकी है. पुलिस ने बताया कि उन लोगों से बात पूछताछ करने पर और मोटरसाइकिल भी मिलने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें :- Republic Day 2025: स्वतंत्रता सेनानियों की धरती है ये जिला, आइए जानते हैं यहां के एकमात्र शहीद की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close