MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत बाघड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई. ये बस शाम के समय अनियंत्रित होकर पलटी है. इस दौरान 10 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार बस हनुमानगढ़ से रीवा जा रही थी.
घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार
जैसे ही इस घटना की जानकारी रामपुर नैकिन तहसीलदार को हुई हादसे की गंभीरता को समझते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में बढ़ने लगे संर्पदंश के मामले, इन दस खतरनाक जहरीले सांपों का है ये गढ़
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
बस हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी. जानकारी पाकर घटना की स्थिति को समझते हुए 108 एंबुलेंस सीधी के DM डॉ. मनोज शुक्ला के द्वारा चुरहट लोकेशन की एंबुलेंस में पदस्थ ईएमटी अखिलेश मिश्रा, पायलट अरविंद तिवारी, रामपुर नैकिन लोकेशन की एंबुलेंस में पदस्थ ईएमटी संगीता यादव और पायलट रामजी पयासी को दिशा निर्देश देते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल रामपुर नैकिन में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें- हादसों से बेपरवाह है रायपुर! बेसमेंट में धड़ल्ले से चल रहे अस्पताओं के ICU, मॉल में दुकानें