Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दशहरे के दिन यानी आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है.
यहां बनी है संभावना
प्रदेश में आज शनिवार को इंदौर,उज्जैन, ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के 37 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.हालांकि प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने का अनुमान नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है.
अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा.
ये भी पढ़ें MP: फिल्मी स्टाइल में मवेशियों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने ऐसे घेरकर दबोच लिया
यहां हो चुकी है विदाई
प्रदेश के नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल और सिंगरौली से मानसून की कल शुक्रवार को विदाई हो चुकी है. दशहरे के दिन बारिश होने से रावण दहन के आयोजन में दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें MP: कांग्रेस की कार्यकारिणी सूची पर फिर अटका पेंच! 300 दिन बाद भी नहीं बन पाई टीम 'जीतू'