विज्ञापन

MP में एक सप्ताह पहले पहुंचेगा मानसून, भोपाल में सफाई अभियान तेज, मंत्री सारंग ने ड्रेनेज का किया निरीक्षण

MP News: मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए और नियमित निगरानी रखी जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए.

MP में एक सप्ताह पहले पहुंचेगा मानसून, भोपाल में सफाई अभियान तेज, मंत्री सारंग ने ड्रेनेज का किया निरीक्षण

Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश में मानसून एक सप्ताह पहले पहुंच सकता है.जिसे ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है.राजधानी भोपाल में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में नाले की सफाई जोर-शोर से चल रही है. इन सबके बीच रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर पहुंचकर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया. 

मंत्री सारंग ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर साल बारिश से पहले सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यह अभियान समय से पहले और बड़े स्तर पर शुरू किया गया है. आज से ही सफाई मशीनों को नालों में उतार दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रमुख और छोटे नालों की समुचित सफाई हो.

 निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर के समस्त नालों और नालियों की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ सामान्य सफाई से काम नहीं चलेगा, मशीनों के माध्यम से गहराई तक सफाई कराई जाए, ताकि नालों में जमा सिल्ट और कचरा पूरी तरह से हटाया जा सके.

ये भी पढ़ें  नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर आएं तो चर्चा होगी... डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान  

जनता की भागीदारी भी जरुरी 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि सिर्फ सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे, इसके लिए जनता की भागीदारी भी जरूरी है. नालों में कचरा डालने से जल प्रवाह रुकता है, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि नालों के समीप डंप स्टेशन बनाए जाएं, ताकि कचरा सीधे नाले में न जाए। इसके अलावा, नालों से सटे रहवासी इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे नालों में कचरा न डालें.

ये भी पढ़ें 8 साल की बच्ची से 68 साल के बुजुर्ग ने की अश्लील हरकत, कोर्ट ने सुनाई बहुत बड़ी सजा

ये भी पढ़ें टोल कर्मचारियों ने महिला-पुरुषों पर जमकर चलाए लात-घूंसे, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा, Video Viral होते ही जांच शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close