
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में हाल ही में शुरू हुए बदनावर टोल नाके पर कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. यहां टवेरा से जा रहे एक परिवार के साथ कुछ युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की है.पुरुष और महिलाओं पर लात-घूंसे भी चलाए है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
टोल कर्मी टवेरा गाड़ी से जा रही महिला-पुरुषों के साथ मारपीट कर गाड़ी फोड़ते नजर आ रहे हैं. घटना की अब तक कोई शिकायत नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने वायरल वीडियो को देख रविवार को जांच शुरू कर दी है.
उज्जैन के टोल नाके पर गुंडागर्दी, कर्मचारियों ने महिला-पुरुषों से मारपीट कर गाड़ी के शीशे फोड़े
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 11, 2025
पूरी खबर : https://t.co/SzyKUTbdUf#Ujjain | #MPNews pic.twitter.com/haGF6wJpEA
दरअसल हाल ही में बने बदनावर फोर लेन का ग्राम खरसोद खुर्द के पास टोल नाका शुरू हुआ है. यहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक टवेरा से जा रहे परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवक महिलाओं को भी धक्का देते, लात मारते और गाड़ी का कांच फोड़ते हुए दिख रहे हैं. मारपीट करने वाले युवक टोल में तैनात कर्मी हैं. इस घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें 2-3 लाख रुपये वाली अनोखी विंटेज कार! सागर के युवक ने किया कमाल, 50 रुपये में कराएगी 170 किमी सफर...
पुलिस बोली- कार्रवाई की जा रही है
इस संबंध में बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि शनिवार को पैसे को लेकर टोल कर्मियों का गाड़ी वाले से बात हुआ होगा और इसी के बाद मारपीट हुई है. वीडियो से घटना का पता चला,लेकिन मामले में अब किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. बावजूद संबंधितों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 6 अपचारी बालक हुए फरार, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें 'मदर ऑफ नौरादेही' बाघिन राधा बनी नानी, बेटी ने दूसरी बार चार शावकों को दिया जन्म