विज्ञापन

Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

Bhopal Tablighi Ijtema: इज्तिमा का आयोजन भोपाल में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा. सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जानकारों ने तकरीर यानी उपदेश दिए. इस बार बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. मोटरसाइकिल के साथ एक स्ट्रेचर अटैच कर इसे मोडिफाई किया गया है, जिससे मरीजों को समय पर एंबुलेंस तक पहुंचाया जा सके.

Bhopal Ijtema 2024 : फ़ज्र की नमाज़ के साथ आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू, ट्रैफिक से आयोजन तक ऐसी है व्यवस्था

Bhopal Tablighi Ijtema 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 14 किलोमीटर दूर ईंटखेड़ी स्थित घांसीपुरा में आज से 77वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा (77th Bhopal Tablighi Ijtema) की शुरुआत हो चुकी है. भोपाल में इज्तिमा की शुरुआत 1947 में हुई थी. हर साल होने वाला अंतरराष्ट्रीय इज्तिमा (International Aalmi Tablighi Ijtima) सिर्फ भोपाल में होता है. इस बार इज्तिमा में भारत सहित 22 देशों की जमातें शामिल होंगी. इज्तिमा में लगभग 12 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. पहले दिन शुक्रवार को शाम 4:30 बजे के बाद 350 जोड़ों का निकाह पढ़वाया जाएगा. इनमें 130 जोड़े भोपाल से हैं. चार दिनों तक चलने वाले इज्तिमा के दौरान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रोजाना चार तकरीरें होंगी. आखिरी दिन सोमवार को 2 तकरीरें होंगी. दुआ ए खास के साथ इज्तिमा का समापन होगा. दुनिया में केवल 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसका आयोजन होता है.

देश दुनिया की जमातें पहुंची (Bhopal Tablighi Ijtema 2024 77th Ijtema Jamaat)

इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग भोपाल पहुंचेंगे, वहीं कई देश व विभिन्न प्रदेशों से जमातें आ चुकी हैं. पहले गुरुवार रात तक देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग इज्तिमा स्थल ईंटखेड़ी पहुंचे, जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान, बिहार, हिमाचल, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के अलावा विदेशों से आईं जमातें भी शामिल हैं.

इज्तिमा के लिए 21 देशों से लोग पहुंचे हैं. इनमें म्यांमार, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी, उज्बेकिस्तान, सूडान, इजिप्ट, फ्रांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, यूएसए, सेनेगल, यूके और ईराक के लोग हैं.

ऐसी है ट्रैफिक व्यवस्था (Bhopal Tablighi Ijtema 2024 Route And Traffic)

ट्रैफिक की बात करें तो मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टाकीज़, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदा पुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय और वाहनों की आवाजाही के कारण ट्रैफिक पर दबाव रहेगा. एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट जा सकेंगे. भोपाल शहर से मुख्य रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफॉर्म-1 की तरफ आ सकेंगे. 29 नवंबर सुबह 7 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहन, मालवाहक वाहन, रेत गिट्टी डंपर और मिक्सर का गोल जोड़ बैरसिया रोड से करौंद चौराहा तक आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा.

विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. सीहोर, राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से मीना चौराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद, भोपाल टाकीज, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर होने के कारण इन स्थानों पर यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्गों पर चलाया जाएगा.
 

इज्तिमा स्थल या उसके आसपास नो पार्किंग में खड़े वाहन या ट्रैफिक में बाधा बनने वाले वाहनों को कंट्रोल कंट्रोल करने के लिए क्रेन जमात मौजूद रहेगी. ये इन वाहनों को नो पार्किंग से उठाकर इस्तकबाल-1 के सामने बने अपने सेंटर पर लाकर खड़ी कर देंगे. इसके बाद वाहन मालिक अपनी वाहन का रजिस्ट्रेशन पेपर और आधार कार्ड दिखाकर वाहन ले जा सकता है.

50 किमी के दायरे में फ्री में वाहन रिपेयर होंगे

इज्तिमा स्थल के 50 किमी के दायर में चार दिनों के दौरान यदि किसी जमात का कोई वाहन खराब होता है, तो मैकेनिकल जमात उनको फ्री में रिपेयर करेगी. वाहन खराब होने वाले स्थान पर मैकेनिक वहां जाएंगे और वाहन को रिपेयर करेंगे. इसके लिए 100 वॉलेंटियर रहेंगे. इसके लिए इज्तिमा कमेटी को वाहन खराब होने की इसकी जानकारी देनी होगी.

ऐसी है आयोजन में व्यवस्था

इस बार आलमी तब्लीगी इज़्तिमा का आयोजन 600 एकड़ में होगा, 45 हजार वॉलं​टियर व्यवस्थाएं संभालेंगे, 300 एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था है. 45 कचरा गाड़ियां 3-4 फेरे करेंगी. जमातों और लोगों की एंट्री के लिए 4 गेट बने हैं. यहीं से निकासी भी होगी. हर गेट पर स्वागत टीम होगी, जो आने वालों के रजिस्ट्रेशन करेगी. 600 एकड़ में हो रहे इस आयोजन स्थल पर 80 एकड़ में वुजुखाने, टॉयलेट बने हैं. 500 चार्जिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं.

  • ट्रैफिक मैनेज करने के लिए सीटी का प्रयोग न कर इशारों में लोगों को समझाया जाएगा. इस तरह शोर को कम किया जाएगा.
  • वेस्ट वॉटर का यहां 100% ट्रीटमेंट किया जाता है. स्वच्छता का यह संदेश होगा.
  • यहां जो भी फूड वेस्ट निकलता है, उसको उपयोग खाद बनाने में किया जाएगा.
  • नो प्रॉफिट-नो लॉस पर यहां 30-70 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इज्तिमा में खिदमत करने के लिए स्थानीय लोग 100% प्रयास कर रहे हैं.
  • चारों ओर से आने वाली जमातों के रजिस्ट्रेशन के लिए हर तरफ स्वागत गेट हैं.
  • पहले उन जमातों को बसों से भेजा जाता है, जिनकी ट्रेन या फ्लाइट होती है. इसके बाद बस स्टैंड वाली जमातों को भेजा जाता है.
  • इज्तिमा में सभी धर्म के लोग योगदान देकर सबकी मदद कर रहे हैं.
  • इज्तिमा के समापन के अगले दिन से ही अगले साल की प्लानिंग शरू हो जाएगी.
इज्तिमागाह पर यदि किसी की तबीयत बिगड़ती है, तो इसके लिए बाइक एम्बुलेंस तैनात रहेगी. यहां संकरे रास्ते के लिए इस बाइक एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस बार इज्तिमा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त किया गया है. पानी की बोतल को छोड़कर अन्य सभी सिंगल यूज प्लास्टिक बैन रहेगा। पानी की बोतलों को तुरंत इकट्ठा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम

यह भी पढ़ें : क्या अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदू मंदिर है? किस किताब के हवाले से कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

यह भी पढ़ें : Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को सेंसर बोर्ड ने दिया ये सर्टिफिकेट, इस बार दिखेगा हाई वोल्टेज एक्शन

यह भी पढ़ें : MP Tourism: बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर से MP सम्मानित, देश के दिल में है बहुत कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close