
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने के लिए मोहन यादव सरकार एक बार फिर से कर्ज लेने जा रही है. एक महीनें में यह दूसरी बार 4300 करोड़ का बड़ा कर्ज होगा. यह कर्ज 30 जुलाई को आरबीआई के जरिए लिया जाएगा.
इतने रुपये आएंगे
दरअसल सीएम मोहन यादव ने एस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर लाडली बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त देगी. इसकी घोषणा सीएम यादव ने की थी. यानि इस बार बहनों के खाते में 1500 रुपये आएंगे. इसके लिए मोहन सरकार को एक बार फिर से बड़ा कर्ज लेने जा रही है. इसके पहले 8 जुलाई को सरकार 4800 करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है. इस तरह अकेले जुलाई माह में 9100 करोड़ रुपए का कर्ज सरकार लेगी. इस कर्ज के बाद राज्य सरकार पर कुल कर्ज का आंकड़ा 440340 करोड़ को पार कर जाएगा.
ये भी पढ़ें NIA ने दो नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, विधानसभा चुनाव में IED विस्फोट से जुड़ा है मामला
29 जुलाई को ऑक्सन
मोहन सरकार 29 जुलाई को कुल 4300 करोड़ रुपए के दो कर्ज लेने के लिए ऑक्सन करने जा रही है. इसकी अदायगी 30 जुलाई को होगी. वित्त वर्ष 2025-26 में लिए जाने वाले कर्ज का आंकड़ा 18600 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. राज्य सरकार पर कुल कर्ज का आंकड़ा 440340 करोड़ को पार कर जाएगा. सरकार ने इसके पहले आठ जुलाई, 4 जून और सात मई को कर्ज लिया था.
ये भी पढ़ें दुर्ग के SDM की गाड़ी को टक्कर मारी, फिर धक्कामुक्की और हाथापाई पर उतारू हो गए शराबी