विज्ञापन

NIA ने दो नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, विधानसभा चुनाव में IED विस्फोट से जुड़ा है मामला 

CG News: एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एक आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी.

NIA ने दो नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, विधानसभा चुनाव में IED विस्फोट से जुड़ा है मामला 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान हुए विस्फोट मामले में संलिप्तता के लिए दो माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को आरोपपत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. 

गरियाबंद में हुआ था विस्फोट 

दरअसल  नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया था.  इस दौरान  नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था. इस आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी. इसी मामले में एनआईए ने नक्सल सहयोगियों को पकड़ा था. 

अधिकारियों ने बताया कि धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम पर छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

इसके साथ ही इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है. 10 अन्य के खिलाफ दिसंबर 2024 में आरोपपत्र दाखिल किया गया था.एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एक आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़: 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की GST चोरी! छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close