
Bhopal Police Campaign: भोपाल पुलिस ने मंगलवार को सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक अनूठी मुहिम की शुरूआत की. इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वाले पुलिसकर्मियों और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले कुल 11 पुलिसकर्मियों का चालान काटा गया.
ये भी पढ़ें-Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!
भोपाल पुलिस ने छेड़ा 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखा अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नामक अनोखे अभियान के तहत मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले कुल 11 पुलिस कर्मियों का चालान काटा है. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले सभी 11 पुलिसकर्मियों को भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

बगैर सीट बेल्ट कार चला रहे पुलिसकर्मी का कटा चालान
सड़क हादसों में कमी लाने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नई पहल
गौरतलब है भोपाल पुलिस ने राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे" के तहत भोपाल पुलिस ने इस अनूठे पहल की शुरूआत की है. इसके तहत उन पुलिसकर्मियों पर चालान काटा गया, जो खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-Viral News: ब्लड बैंक की गाड़ी में मिली शराब की बोतलें और कंडोम, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ैंं-No Helmet-No Petrol: दुपहिया चालक ध्यान दें, भोपाल और इंदौर में आज बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा
मुहिम के पीछे संदेश, अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें?
ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती के लिए भोपाल यातायात पुलिस ने अपने अनोखे अभियान से संदेश देने की कोशिश की है कि अगर पुलिस नियम तोड़ेगी, तो जनता से पालन की उम्मीद कैसे करें? इसलिए इस सड़क सुरक्षा माह में सबसे पहले पुलिसकर्मी ही आदर्श बने. अकेले मंगलवार को ऐसे कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

हेल्पलाइन नंबर, 0755-2677340, 2443850 पर कॉल कर पीड़ित दर्ज कर सकते हैं शिकायत
भोपाल पुलिस ने आमजन से भी अपील की गई है कि सभी सड़क पर चलते समय निर्धारित यातायात नियमों का पालन करके अपने और दूसरों की जान की परवाह करें. यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो इन नम्बरों पर 0755-2677340, 2443850 संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!