विज्ञापन

Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!

Balaghat Viral News: वायरल वीडियो में पार्क में खड़ा एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा बेहद चौंकाने वाला है, जो अब वीडियो लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है अचानक स्टार्ट होकर आगे बढ़ रहा ट्रैक्टर ईट के ढेर से टकरा जाता है. 

Horror Video: पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के भागा, सीसीटीवी वीडियो देख छूट रहे पसीने!
Parked tractor ran away automatically in balaghat MP

Viral Video: मध्य प्रदेश के बालाघाट में जिले से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान है. वायरल वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे का क्लिप हैं. वीडियो में हैरतअंगेज तरीके से पार्क में खड़ा ट्रैक्टर बगैर ड्राइवर के चलता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो के विजुअल को खुली आंखों से भरोसा कर पाना मुश्किल है. 

वायरल वीडियो में पार्क में खड़ा एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा बेहद चौंकाने वाला है, जो अब वीडियो लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है अचानक स्टार्ट होकर आगे बढ़ रहा ट्रैक्टर ईट के ढेर से टकरा जाता है. 

ये भी पढ़ें-Life Imprisonment:ससुर को जिंदा जलाने वाले दामाद को उम्रकैद, मारा-पीटा फिर चादर में लपेटकर किया था आग के हवाले

वायरल वीडियो को लेकर लगाई जा रही हैं तरह-तरह की अटकलें

मामला बालाघाट जिले के उपनगरी क्षेत्र भटेरा चौकी का है, जहां बीती रात को एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के चलने लगा और सामने रखे ईंट के ढेर से जाकर टकराकर रूक जाता है. गनीमत रही कि ट्रैक्टर बाजू में खड़ी कार से नहीं टकराया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. घटना को लेकर अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

लोग भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर ट्रैक्टर खुद कैसे स्टार्ट हुई

गौरतलब है सीसीटीवी कैद हुए हैरतअंगेज वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ इसे अनहोनी घटना करार दे रहे हैं, तो अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि आखिर ट्रैक्टर खुद कैसे स्टार्ट हो गई और पार्किंग एरिए से आगे की ओर बढ़ गई, जबकि तकनीकी विशेषज्ञ से शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-VIP ट्रीटमेंट ले रहे बीजेपी MLA के साले पर अब मेहरबान हुआ ग्वालियर अस्पताल, आदेश के बावजूद नहीं किया डिस्चार्ज

अचानक स्टार्ट होकर चलने वाले ट्रैक्टर को लेकर इलाके में सनसनी है. अचानक ट्रैक्टर के स्टार्ट होने और बिना ड्राइवर चलने को लेकर तकनीकी विशेषज्ञ तर्क देते हुए रहे हैं कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई होगी, जिससे ट्रैक्टर खुद स्टार्ट होकर आगे बढ़ गई.

ये भी पढ़ें-Viral Video: कमर में रिवॉल्वर टिकाए युवक ने पुलिस थाने में बनाई REEL, वायरल होते ही मचा हड़कंप

वायरिंग शार्ट होने से पार्क में खड़ी ट्रैक्टर अपने आप चालू हो गई 

अचानक स्टार्ट होकर चलने वाले ट्रैक्टर को लेकर पूरे इलाके में सनसनी सा माहौल है, लेकिन तकनीकी विशेषज्ञ इसे तकनीकी घटना बता रहे हैं. तकनीकी विशेषज्ञ तर्क दे रहे हैं कि ट्रैक्टर का अचानक स्टार्ट होकर चलने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, जिससे वह खुद स्टार्ट होकर आगे बढ़ गई होगी.

सभी हैरान है कि कैसे कोई वाहन बिना ड्राइवर के चल सकती है ?

हालांकि ट्रैक्टर के खुद स्टार्ट होकर आगे बढ़ने की घटना पूरे जिले में कौतुहल का विषय बना हुआ है. जितने मुंह उनती बातें हो रही है. सभी यह सोचकर हैरान है कि कैसे कोई वाहन बिना ड्राइवर के चल सकती है ? हालांकि टेक्सला कंपनी की आधुनिक कारें बिना ड्राइवर की ऑपरेट होती हम देख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-Viral News: ब्लड बैंक की गाड़ी में मिली शराब की बोतलें और कंडोम, वीडियो वायरल

 दिलचस्प और हैरान करने वाला नजारा सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी कैद में हुआ नजारा खुली आंखों से भरोसा करना मुश्किल है, क्योंकि पार्किंग में खड़ा हुआ ट्रैक्टर बिना चाबी के खुद-ब-खुद स्टार्ट होती है और आगे बढ़ती हुए ईंट के ढेर से जा टकरा जाती है.

आधुनिक तकनीकी दौर में बिना ड्राइवर वाली कार नई बात नहीं है

उल्लेखनीय है आधुनिक दौर में बिना ड्राइवर वाली कार नई बात नहीं है. ऐसी कारों को सेल्फ-ड्राइविंग कार या ऑटोनॉमस कार कहलाती है. ऐसी कारें बिना किसी इंसान के ड्राइवर के खुद चलती है. यह कार अपने आसपास के वातावरण को समझकर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के खुद को चलाने में समर्थ होती है.

ये भी पढ़ें-Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close