विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

Bhopal Police: भोपाल पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चरस की जब्त

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास दो बैग में 36.18 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

Bhopal Police: भोपाल पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चरस की जब्त
पुलिस ने जब्त की 36 करोड़ की चरस

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस मिली है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई अपने मुखबिर की सूचना के बाद की है.

मुखबिर से मिली सूचना के बाद की पुलिस ने ये कार्रवाई

मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मुखबिर से मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के रहने वाले दो तस्करों विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी को शहर के अयोध्या बाईपास इलाके में कोच कारखाने के पास वाले जंगल से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के बैग से मिली है 36 किलोग्राम चरस

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास दो बैग में 36.18 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वे चरस की तस्करी नेपाल से भोपाल में करते हैं. पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने कई किलोग्राम चरस की आपूर्ति भोपाल में पहले भी की है.

ये भी पढ़ें MP में पढ़ाई का बुरा हाल : एक ही कमरे में बैठते हैं पहली से पांचवीं के छात्र, छात्रों से पूछा चिल्ड्रन का मतलब तो बताया- डॉग

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें Khargone: सरकार ने नहीं सुनी तो लोगों ने चंदा इकट्ठा कर खुद बना दिया पुल, अब परिक्रमा हुई आसान, ये है पूरा मामला 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close