Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में अचानक एक पुल क्रैक हो गया. गुरुवार की आधी रात को भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल (Parvati River Bridge) क्रैक होकर धंस गया. इसके बाद पुल पर भारी वाहनों (Heavy Vehicles) की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. इसके बाद फैसला लिया गया है कि अगले कई दिनों तक पुल पर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है.
लगभग 50 साल पुराना है पुल
भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी पर बना पुल गुरुवार, 16 जनवरी को क्रैक कर गया. इसके बाद पुल पर भारी गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है. बताया गया कि ये पुल करीब 49 साल पुराना है. इसमें मरम्मत की कमी की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें :- BJP District President List: बीजेपी ने 9 जिला अध्यक्षों की सूची फिर की जारी, इन जिलों को मिले नए अध्यक्ष
MPRDC को लिखा पत्र
पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद MPRDC को पत्र लिखा गया है. MPRDC की टीम इस पुल की आज, 17 जनवरी को इसकी गहराई से जांच करके रिपोर्ट तैयार करेगी. पुल की मरम्मत पूरी नहीं होने तक और आगामी आदेशों तक इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई है.
ये भी पढ़ें :- Dog Bite: कुत्तों का ऐसा आतंक, खूंखारों ने चार दिनों में ही 120 से ज्यादा लोगों को किया लहूलुहान