विज्ञापन

Dog Bite: कुत्तों का ऐसा आतंक, खूंखारों ने चार दिनों में ही 120 से ज्यादा लोगों को किया लहूलुहान

Dog Bite News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कुत्तों का आतंक जानलेवा होता जा रहा है. हालात ये है कि यहां हर दिन 10-15 कुत्ता काटने से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालात ये है कि पिछले 4 दिन में 120 लोग कुत्ता काटने के शिकार हो चुके हैं.

Dog Bite: कुत्तों का ऐसा आतंक, खूंखारों ने चार दिनों में ही 120 से ज्यादा लोगों को किया लहूलुहान

Dog Bite Latest News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते चार दिनों में 120 से अधिक लोग कुत्तों के हमले के शिकार हुए हैं. जिला अस्पताल में हर दिन 10-15 घायल लोग रेबीज इंजेक्शन और इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते झुंड बनाकर घूम रहे हैं और राहगीरों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में दो दिन पहले ही एक बुजुर्ग महिला पर हमला हुआ, जिसमें कुत्ते ने उनके पैर की चमड़ी बुरी तरह से नोच ली.

बहुत खतरनाक है कुत्तों का दंश

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि कुत्ते के काटने के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हालात ये है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों से रोज मरीज आ रहे हैं. रेबीज इंजेक्शन समय पर न लगाया जाए, तो यह जानलेवा हो सकता है. अगर समय रहते रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया, तो यह गंभीर समस्या बन सकती है. लोग सावधानी बरतें और घायलों को तुरंत इलाज के लिए लाएं.

स्थायी समाधान की मांग

क्षेत्र में बढ़ते कुत्तों के आतंक से क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. क्षेत्रवासी यशवंत राव कहते हैं कि आवारा कुत्तों को दूर के इलाकों में छोड़ा जाए. इसके साथ ही यह भी सलाह दी  कि बधियाकरण से इनकी आबादी को रोका जा सकता है. वहीं, एक सब्जी विक्रेता लक्ष्मी कहती है कि हम रोज कुत्तों के झुंड का सामना करते हैं. डर के कारण बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते हैं. इसके अलावा किराना व्यापारी अशोक मखीजा कुत्तों के कारण ग्राहक भी परेशान रहते हैं. यह समस्या जल्दी हल होनी चाहिए.

नगर निगम से मिला ये आश्वासन

वहीं, इस पूरे मामले पर नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल का कहना है कि बधियाकरण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. आगे इस पर तेजी से काम किया जाएगा. अगर किसी की मौत होती है, तो मुआवजे के लिए राजस्व विभाग से विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 12 माओवादी ढेर

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कितनी गंभीरता से करता है, या फिर लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: बीजापुर में फिर बड़ा एनकाउंटर, दो महिला समेत 5 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर होती रही फायरिंग...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close