Madhya Pradesh Government: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर दो विभाग आमने-सामने आ गए हैं, प्रदेश की जांच एजेंसी राज्य अपराध अन्वेषण ब्यूरो पर बड़ा जिम्मा है. वहीं, मध्य प्रदेश का लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी हमेशा से चर्चा में रहता है. करीब 12 करोड़ रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार के मामले में ईओडब्ल्यू अधिकारियों और कंपनी मालिक ठेकेदार की जांच करना चाहता है. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए तैयार नहीं है.उल्टा उसने जांच एजेंसी को कानून का पाठ पढ़ा दिया.
जानें पूरा मामला
भोपाल संभाग में 119, ग्वालियर में 72 और जबलपुर में 69 पुलों के निर्माण के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी नियुक्त करने के लिए टेंडर निकाला, शर्त थी कि किसी भी एक एजेंसी को दो से ज्यादा पैकेज न दिए जाएं, पीडब्ल्यूडी ने तीनों पैकेज एलएन इंफ्रा एलएन मालवीय को दे दिए और 62 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया.
मंत्री राकेश सिंह ने ये कहा...
इस मामले में विभाग के मंत्री राकेश सिंह को पता ही नहीं माजरा क्या है? ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान सामने आया कि अब तक इस प्रोजेक्ट में केवल 47 प्रतिशत ही काम हुआ है, लेकिन भुगतान 213 प्रतिशत कर दिया गया.इस मामले पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "ये क्या मामला है इस मामले को में दिखवाता हूं जो भी होगा नियम अनुसार होगा",
27 एक्सपर्ट के नाम दिए
मज़े की बात है तीन पैकेज का टेंडर पाने के लिए जिन 27 एक्सपर्ट के नाम दिए, वे टेंडर पारित होने तक स्वस्थ थे, लेकिन तीन महीने में इतने बीमार हो गए कि सभी को बदलने की नौबत आ गई, ये नाम भी बदलने की मंजूरी विभाग ने दे दी.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! विकास से कोसों दूर है चित्रकूट का ये क्षेत्र, यहां अक्सर ऐसे निकलती है चार कंधों पर सिस्टम की 'अर्थी'
क्यों तमतमा हुए हैं ये
इस मामले पर ईओडब्ल्यू के अधिकारी तमतमा हुए हैं, उनका सीधा तौर पर कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तय नहीं करेंगे, किसकी जांच होना है, किसकी नहीं. जांच हम करके रहेंगे. यदि उन्होंने दस्तावेज नहीं दिए तो हम रेड करने से पीछे नहीं हटेंगे. खास बात ये है कि सरकार के 2 विभाग भिड़े पड़े हैं, एक ठेकेदार को बचाने के लिए.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सड़कों पर हादसों का जमावड़ा! ऐसे शिकार हो रहे गोवंश और इंसान