विज्ञापन

नीमच में प्रशासन ने 200 से अधिक दुकानों से हटाया अतिक्रमण, 7000 रुपये का चालान, सख्त अल्टीमेटम जारी 

Neemuch News:नीमच प्रशासन की सख्ती देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं आम लोगों ने सड़क के चौड़ा होने और व्यवस्था सुधरने पर राहत की सांस ली.

नीमच में प्रशासन ने 200 से अधिक दुकानों से हटाया अतिक्रमण, 7000 रुपये का चालान, सख्त अल्टीमेटम जारी 

Encroachment Removed 200 Shops: बुधवार की शाम नीमच शहर में जिला प्रशासन, नगर पालिका और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. यह अभियान गायत्री मंदिर रोड पर चलाया गया, जहां सड़क के दोनों ओर 200 से अधिक दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए. कार्रवाई टीवीएस शोरूम चौराहे से शुरू होकर क्रमांक 2 स्कूल गेट के सामने से होते हुए कमल चौक तक चली. इस दौरान टीम ने JCB मशीनों की मदद से फुटपाथों, दुकानों के सामने रखे ठेले, टीन शेड, होर्डिंग और अन्य सामान हटाए.

दुकानदारों को तीन दिन का अल्टीमेटम

नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि अभियान के तहत एक अवैध टीन शेड तोड़ा गया, जबकि क्रमांक 2 स्कूल के आसपास के दुकानदारों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि वो अपनी दुकानों के बाहर लगाए गए टीन शेड स्वयं हटा लें.  ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सात जगहों पर 7,000 रुपये के चालान बनाए गए और समन शुल्क वसूला गया.

सीएमओ बामनिया ने कहा कि यह कार्रवाई शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात सुचारू बनाने की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है. आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख सड़कों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

दुकानदारों में मचा हड़कंप

इस संयुक्त कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे. टीम की सख्ती देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं आम लोगों ने सड़क के चौड़ा होने और व्यवस्था सुधरने पर राहत की सांस ली.

प्रशासन का कहना है कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि नीमच की सड़कों पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें: MP Fake Teacher Arrested: फर्जी डिग्री वाले 8 सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 26 अन्य टीचर रडार पर, इन जिलों में थे तैनात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close