विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

Madhya Pradesh: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ड्यूूटी से गैरहाजिर प्रबंधक निलंबित, इन्हें भी मिली चेतावनी

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल,अधिकारी को अनुपस्थिति और लापरवाही के चलते निलंबित किया गया. बता दें कि ये बिजली आपूर्ति खजूरी सड़क वितरण केंद्र में बाधित हुई थी.

Madhya Pradesh: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ड्यूूटी से गैरहाजिर प्रबंधक निलंबित, इन्हें भी मिली चेतावनी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के खजूरी सड़क क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के बाधित होने के दौरान एक अधिकारी की अनुपस्थिति और लापरवाही के मामले में प्रबंधक गौरव अटूट को निलंबित कर दिया गया है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खजूरी सड़क वितरण केंद्र में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी.

इस दौरान इस क्षेत्र में पदस्थ प्रबंधक गौरव अटूट मौके से गायब रहे. प्रथमदृष्टया उन्हें दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में अटूट को मुख्यालय संभागीय कार्यालय भोपाल से अटैच कर दिया गया है.

सभी कर्मचारियों को मिली चेतावनी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सभी कर्मचारियों को सचेत किया है और कहा है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरंतर प्रयास करते रहें.

अधिकारी की लापरवाही के कारण गोल हो रही बिजली

राज्य में वर्तमान में किसान खेती के कार्य में लगे हुए है और मौसम में उमस भी है. लिहाजा इस समय सभी को बिजली की ज्यादा जरूरत है. ऐसे में एक अधिकारी की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े: Union Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेगी मोदी 3.0 का पहला बजट, जानें क्या होगा खास?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close